उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बांगरमऊ उपचुनाव: फिर से जीतकर साख पर लगा दाग धोना चाहेगी भाजपा

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी की बांगरमऊ विधानसभा सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है। यह सीट बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को सजा मिलने के बाद खाली हुई थी। इसलिए बांगरमऊ उपचुनाव जीतकर बीजेपी साख पर लगा दाग धोना चाहेगी। कुलदीप सेंगर को लेकर बीजेपी को उसी तरह बदनामी झेलनी पड़ी थी जिस तरह हमीरपुर से बीजेपी विधायक अशोक चन्देल को सजा मिलने के बाद पार्टी की बदनामी हुई थी। हालांकि पिछले साल अक्टूबर में हुए उपचुनाव में हमीरपुर से बीजेपी के युवराज सिंह विजयी हुए। बीजेपी ने इस सीट को बरकरार रख दाग धो डाला था। इस बार बांगरमऊ में भी बीजेपी जीत दोहरा कर दाग धोना चाहेगी। बांगरमऊ में सबसे कठिन परीक्षा बीजेपी की है। मतदाता किसी भी चुनाव में सत्तारूढ़ दल के कामों से संतुष्ट नहीं रहता। ऊपर से माखी काण्ड की बदनामी भी कहीं न कहीं असर दिखाएगी। यहाँ के उलझे हुए जातीय समीकरण को देखते हुए बीजेपी को सपा से कड़ी टक्कर मिलने की सम्भावना है।

भाजपा ने जीत के लिए खेला पिछड़ा कार्ड

भाजपा ने जीत के लिए खेला पिछड़ा कार्ड

भाजपा समेत 10 प्रत्याशियों ने नामांकन के अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया। इस तरह कुल 16 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। भाजपा उम्मीदवार श्रीकांत कटियार के नामांकन के समय सांसद हरि साक्षी महाराज मौजूद थे लेकिन कहा जा रहा है कि श्रीकांत कटियार साक्षी महराज की पसंद नहीं हैं। लेकिन बांगरमऊ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी 49 वर्षीय श्रीकांत कटियार की छवि साफ़ सुथरी है और उन पर कोई आपराधिक मामला भी नहीं चल रहा। उनके पास लगभग 72 लाख की चल, अचल संपत्ति है। उन्होंने 2019-20 में दाखिल आयकर रिटर्न में 2.43 लाख की आय दिखाई है। साफ़ छवि के कारण ही लंबे मंथन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत कटियार को बांगरमऊ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया। बांगरमऊ में मुस्लिम मतदाताओं को अगर अलग कर दें तो पिछड़ी जाति के मतदाताओं की कुल संख्या सबसे ज्यादा है। इसी लिए पिछड़ा कार्ड खेलते हुए भाजपा ने श्रीकांत कटियार को चुनाव मैदान में उतारा है। बांगरमऊ के कस्बा टोला निवासी श्रीकांत कटियार 2012 से 2016 तक भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे हैं।

बांगरमऊ से अब तक कोई महिला नहीं जीती

बांगरमऊ से अब तक कोई महिला नहीं जीती

बांगरमऊ से अब तक कोई महिला विधानसभा में नहीं पहुंच सकी है। लेकिन इस बार कांग्रेस ने पूर्व गृहमंत्री गोपीनाथ दीक्षित की बेटी आरती बाजपेई को टिकट दिया है। बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुए 14 चुनावों में पांच बार महिलाएं भी मैदान में उतर चुकी हैं। चुनाव में महिलाओं को कभी जीत नहीं मिली। महिलाओं के चुनावी मैदान में उतरने की शुरुआत 1980 के विधानसभा चुनाव में हुई। उस समय जय देवी वर्मा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरी थी। तब कांग्रेस के दिग्गज नेता गोपीनाथ दीक्षित और राघवेंद्र सिंह भी मैदान में थे। जय देवी को मात्र 428 वोट ही मिल सके और उन्हें 10वें नंबर पर संतोष करना पड़ा। 1989 में फिर जय देवी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप से चुनावी मैदान में उतरीं। फिर उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। 305 वोट पाकर वह 9वें स्थान पर रहीं। वर्ष 1993 के चुनाव में अपूर्णा सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाने मैदान में उतरी। उन्हें भी जनता ने महत्व नहीं दिया। परिणामस्वरूप 387 वोट पाकर 12वें स्थान पर रहीं। 2012 में आशारानी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उन्हें 1244 वोट मिले थे और वह 8वें स्थान पर रही थीं।

सपा प्रत्याशी सुरेश पाल पर चल रहे कई केस

सपा प्रत्याशी सुरेश पाल पर चल रहे कई केस

इसके पहले भी 2007 में कांग्रेस के टिकट पर आरती बाजपेई बांगरमऊ से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। इस चुनाव में उन्हे 13375 वोट मिले थे। वह चौथे स्थान पर रही थीं। 2012 के चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। इस पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और 17098 वोट हासिल किए। उनके पिता को जनता ने वर्ष 1969, 1980, 1985 और 1991 में बांगरमऊ से ही जिताकर विधानसभा भेजा था। वह प्रदेश सरकार में गृहमंत्री तक रहे, लेकिन बेटी को जनता ने एक भी मौका नहीं दिया। हालांकि इस बार उपचुनाव में कांग्रेस ने फिर से आरती बाजपेई पर ही भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है।

बांगरमऊ से सपा के प्रत्याशी 59 वर्षीय सुरेश पाल हैं। वो बीजेपी प्रत्याशी से अधिक मालदार हैं। उनके पास नौ करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। उनके खिलाफ कानपुर चकेरी थाने में मारपीट, जालसाजी समेत अन्य धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं और कोर्ट में विचाराधीन हैं।

बांगरमऊ सीट पर जातिगत समीकरण

बांगरमऊ सीट पर जातिगत समीकरण

फोटो- बसपा प्रत्याशी महेश पाल

बांगरमऊ विधान सभा क्षेत्र का जातीय समीकरण भी बहुत उलझा हुआ है। यहाँ मोटे तौर पर करीब 3 लाख 60 हजार मतदाता हैं। सबसे ज्यादा करीब 66 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। इसके बाद करीब 51 हजार निषाद, लोधी, 41 हजार अनुसूचित जाति/जनजाति के मतदाता, फिर करीब 39 हजार ब्राह्मण, 26 हजार क्षत्रिय, 25 हजार यादव, 17 हजार बाल्मीकि, 16 हजार पाल, 14 हजार कुर्मी और शेष में अन्य मतदाता हैं। ऐसे में जिस प्रत्यशी के पक्ष में दो बड़ी संख्य वाली जाति के मतदाताओं का ध्रुविकरण जीत में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। गैंगरेप मामले में सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद बांगरमऊ उपचुनाव में बीजेपी इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

बांगरमऊ के चुनावी मैदान में अभी 16 योद्धा

बीजेपी- श्रीकांत कटियार

सपा- सुरेश पाल

कांग्रेस - आरती वाजपेयी

बसपा- महेश पाल

(बाकी अन्य छोटे दलों के प्रत्याशी हैं)

यूपी उपचुनाव: जानें किस पार्टी के प्रत्याशी के पास है कितनी संपत्तियूपी उपचुनाव: जानें किस पार्टी के प्रत्याशी के पास है कितनी संपत्ति

Comments
English summary
Bangarmau Byelection Why BJP wants to win its former MLA Kuldeep Singh Sengar's seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X