उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शराब के नशे में ड्यूटी पर सोते रहे जेई साहब, बिना बिजली के बिलबिलाते रहे गांववाले

Google Oneindia News

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली को उजागर करने के लिए काफी है। हुआ यूं कि बलरामपुर के एक गांव की बिजली गई थी जिसकी शिकायत करने गांव वाले विद्युत उपकेंदेर पहुंचे थे। लेकिन गांववालों ने देखा कि यहां तैनात जेई शराब के नशे में चारपाई पर आराम फरमा रहे थे। बाद में पता चला कि जेई साहब नशे में चूर थे। इसी मौके का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जेई का वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अफसर अब कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

balrampur JE found sleeping after having alcohol

मामला पचपेड़वा क्षेत्र के विद्युत केंद्र पचपेड़वा का है। यहां तैनात जेई हीरालाल का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में जेई हीरालाल शराब के नशे में सब स्टेशन पचपेड़वा के बीच खटिए पर आराम से सोते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बोल रहे ग्रामीणों के मुताबिक गांव में तार टूट गया था जिससे कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित थी। जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पचपेड़वा पहुंचे थे। ग्रामीण घंटों जेई को जगाते रहे कि तार किसी तरह सही हो जाए गांव में बिजली आ जाए और लोग चैन की नींद न सकें। लेकिन जेई हीरालाल कुंभकरणी नींद थी कि टूटने का नाम नहीं ले रही थी। लोगों की माने तो जेई साहब ने ग्रामीणों को जमकर गालियां दीं और अभद्रता की। यह हाल आज पहला दिन नहीं है आए दिन ये शराब के नशे में ड्यूटी के टाइम सोते रहते हैं। क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ध्वस्त रहती है और शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है।

पूरे मामले पर ललित कुमार जब एक्सईएन बलरामपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सब स्टेशन पर तैनात जेई हीरालाल की विरुद्व कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

<strong>ससुर का आरोप, रवीना के नहाते वक्त सुरेंद्र के भाई ने दरवाजे को धक्के से खोला था! </strong>ससुर का आरोप, रवीना के नहाते वक्त सुरेंद्र के भाई ने दरवाजे को धक्के से खोला था!

Comments
English summary
balrampur JE found sleeping after having alcohol
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X