उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सामने आया यूपी में बिक रहे 'आई लव यू पाकिस्तान' वाले गुब्बारों का चीन कनेक्शन, एलर्ट मोड में आया खुफिया विभाग

Google Oneindia News

लखनऊ। बीते दिनों दुर्गापूजा के वक्त देश के कई हिस्सों से मेले में 'आई लव यू पाकिस्तान' लिखे गुब्बारे मिलने की शिकायत पुलिस विभाग को मिली थी। इसी तरह मथुरा के कोसीकलां में आयोजित भरत मिलाप के दौरान 'आई लव यू पाकिस्तान' लिखे गुब्बारे बेचे जा रहे थे। इन गुब्बारों पर 'मेड ईन चाइना' लिखा हुआ था। इस मामले में अब खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई है और इस बात का पता लगाने में जुट चुकी है कि आखिर इस तरह के गुब्बारे यहां तक कैसे पहुंचे। जानकारी के अनुसार ये गुब्बारे पूरे देश में चीन के जरिए आ रहे हैं। फिलहाल खुफिया विभाग की टीम मुंबई जाने की तैयारी कर रही है ताकि चीन द्वारा भेजे जाने वाले गुब्बारों की ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके।

यूपी में बिक रहे आई लव यू पाकिस्तान वाले गुब्बारों का आया चीन कनेक्शन, इस तरह से चल रहा है रैकेट

सतार नाम के युवक को किया गया गिरफ्तार

'आई लव यू पाकिस्तान' लिखे गुब्बारे मामले में पुलिस ने 20 अक्टूबर को कोसीकलां में गुब्बारे बेचते हुए सतार नाम के एक शख्स को पकड़ा था। सतार जयसिंहपुरा में एक किराए के मकान में रहता है। खुफिया एजेंसी सतार से लगातार पूछताछ कर रही है। हालांकि इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

सामने आया यूपी में बिक रहे आई लव यू पाकिस्तान वाले गुब्बारों का चीन कनेक्शन, एलर्ट मोड में आया खुफिया विभाग

देश भर से जुडे़ हैं इसके तार

सतार ने अधिकारियों को बताया कि वह कोतवाली के पास स्थित नरेश और भगवानदास की दुकान से गुब्बारे खरीदता है। अफसरों ने इसके बाद नरेश और भगवानदास से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके यहां गुब्बारे दिल्ली के सदर बाजार स्थित सचिन के दुकान से आते हैं। अधिकारियों ने फिर सचिन से पूछताछ की तो सचिन ने बताया कि उसके यहां गुब्बारे मुंबई से आते हैं। खुफिया विभाग अपने अफसरों को अब मुंबई भेजने की तैयारी में है।

सामने आया यूपी में बिक रहे आई लव यू पाकिस्तान वाले गुब्बारों का चीन कनेक्शन, एलर्ट मोड में आया खुफिया विभाग

चीन से आता है अधिकांश माल

सूचना अनुसार मुंबई के खिलौना व्यापारी अपना अधिकांश माल चीन से मंगवाते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए खुफिया विभाग अपने अफसरों को मुंबई भेजने वाली है और वहां इस बात की जानकारी जुटाई जाएगी की आखिर ये गुब्बारे कहां से आ रहे हैं। खिलौना मार्केट में अधिकतम गुब्बारे चीन से आते हैं लेकिन 'आई लव यू पाकिस्तान' लिखे गुब्बारे के पीछे क्या मंशा है इस बात की अभी जांच की जा रही है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गुब्बारे के पैकेट्स पर 'मेड इन चाइना' लिखा हुआ है। फिलहाल इस बारे में जांच की जा रही है।

यूपी में बिक रहे आई लव यू पाकिस्तान वाले गुब्बारों का आया चीन कनेक्शन, इस तरह से चल रहा है रैकेट

यूपी के कई जिलों को जारी किया गया अलर्ट
यूपी के कई जिलों में 'आई लव यू पाकिस्तान' लिखे गुब्बारे के होने की सूचना खुफिया विभाग को मिली है। प्रशासन द्वारा यह अलर्ट भी जारी किया गया है कि कोई भी दुकानदार इस तरह के गुब्बारे ना बेचें। गुब्बारे मामले में खुफिया विभाग ने मथुरा के साथ ही आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, कानपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर जिलों के अधिकारिया को सूचना दे दी है। खुफिया विभाग ने पुलिस विभाग से कहा कि अगर कहीं इस तरह से गुब्बारे बिकते हैं तो उन्हें तत्काल जब्त कर लिए जाएं।

ये भी पढ़ें:- सतना के बाद अब यूपी के मथुरा में मिले पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे गुब्बारेये भी पढ़ें:- सतना के बाद अब यूपी के मथुरा में मिले पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे गुब्बारे

Comments
English summary
balloons written i love u pakistan link connecton with china lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X