उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बांध को टूटने से बचाने के लिए रक्षक की भूमिका में नजर आए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह

Google Oneindia News

बलिया। अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बलिया के बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गुरुवार को हनुमान जी के फॉर्म में नजर आए। विनाशकारी रूप ले चुकी गंगा से आधी कट चुकी रिंग बांध को कटने से बचाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मिलकर विधायक जी ने बड़ी मेहनत की। इस दौरान विधायक अपने सिर पर ईंट, बोल्डर और बालू की बोरिया भरकर रिंग बंधे को टूटने से बचाते नजर आए। बलिया में रिंग बांध का बंधा टूटने की कगार पर है। ऐसे में पर 50 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में आ जाएगी। फिलहाल एहतियात के तौर पर NDRF जवानों को तैनात कर दिया गया है और बंधे को बनाने में हुई भ्रष्टाचार को जाँच के भी आदेश दे दिए गए हैं।

balia BJP MLA surendra singh seen different role

यह तस्वीरे बैरिया तहसील के दूबे छपरा रिंग बांध की है जहाँ कही जेसीबी पेड़ों को उखाड़कर गंगा की तेज धारा से आधे से अधिक कट चुकी रिंग बांध को बचाने के लिए नदी में गिरा रहे हैं तो कहीं इसी विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने सिर पर बालू ,ईंट और बोल्डर की बोरिया भरकर गंगा की तेज धारा में गिराकर बांध को बचाने में लगे हैं। यही नहीं पुलिस के आला अधिकारी भी अपने ड्यूटी से ऊपर उठकर ASP विजय पाल सिंह के साथ CO बैरिया और कई पुलिस कर्मी भी अपने कंधों पर बालू, ईंट,और बोल्डर की बोरिया भरकर जाली बनाकर नदी में डालते नजर आए। इन सबको देखकर गांव वाले भी बांधें को बचाने के लिए लामबंद हो गए और मदद करते नजर आए। ये तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं। विधायक की मानें तो यह उनकी क्षेत्र कि जनता है और उनको बचना उनका अधिकार है। वह खुद अपने माथे पर बोरिया लेकर नदी में गिराकर इस बांध को बचा लेंगे।

बता दें कि 29 करोड़ की लागत से बना यह रिंग बांध भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है और गंगा की तेज धारा इस बांधें को काटने पर आमादा है। DM की मानें तो जनप्रतिनिधि और पुलिस कर्मी भी विभग के अलावा बंधे को बचाने में लगे हैं। अगर यह बांध टूट जाएगा तो 50 हजार की आबादी खासा प्रभावित होगी। फिलहाल गांव खाली कराया जा यह है और NDRF की टीम मौके पर तैनात कर दी गई है। पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- माल्या से मुलाकात के मामले में जेटली पर एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे कांग्रेसी</strong>ये भी पढ़ें- माल्या से मुलाकात के मामले में जेटली पर एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे कांग्रेसी

Comments
English summary
balia BJP MLA surendra singh seen different role
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X