उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी की लहर भी नहीं तोड़ पाई बाहुबली मुख्तार और विजय मिश्र का ‘तिलिस्म’!

मुख्तार अंसारी के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी ने मऊ में रैली भी की थी। मोदी ने इसारों-इसारों में मुख्तार पर हमला बोलते हुए कहा था कि बीजेपी की सरकार आई तो बाहुबली हंसते हुए जेल नहीं जाएंगे।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

मिर्जापुर। जिस मोदी लहर में प्रदेश के बड़े-बड़े धुरंधर उड़ गए उस लहर में भी भदोही से बाहुबली विजय मिश्र और मऊ के बाहूबली मुख्तार अंसारी का तिलिस्म बरकरार रहा। जेल में रहने के बावजूद बाहुबली मुख्तार अंसारी ने शान से जीत दर्ज की। उन्होंने कड़े मुकाबले में बीजेपी-भासपा प्रत्याशी महेंद्र राजभर को लगभग 9 हजार वोट से शिकस्त दी। वहीं सपा से तीन बार के विधायक बाहुबली विजय मिश्र ने सपा से निकाले जाने के बाद भी चौथी बार जीत हासिल कर सबको अपने ताकत का एहसास करा दिया। इस जीत ने बता दिया कि अपने क्षेत्र में इन बाहुबलियों का सिक्का चलता है।

<strong>Read more: इलाहाबाद: दलबदलुओं ने बदल दी किस्मत, जिनका हुआ विरोध वही जीते</strong>Read more: इलाहाबाद: दलबदलुओं ने बदल दी किस्मत, जिनका हुआ विरोध वही जीते

मोदी की लहर भी नहीं तोड़ पाई बाहुबली मुख्तार और विजय मिश्र का ‘तिलिस्म’!

मुख्तार ने बनाई थी शुरू से ही बढ़त

मतगणना के दौरान मुख्तार अंसारी ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी। जैसे-जैसे दिन गहराता गया मुख्तार जीत की ओर बढ़ते गए। हालांकि बीच में एक ऐसा वक्त आया जब मुख्तार ने अपनी बढ़त गवां दी हालांकि बाद में मुख्तार संभल गए। इसके बाद तो उनकी बढ़त आखिरी तक बरकरार रही। मतगणना के दौरान मुख्तार को 96,411 वोट मिले। दूसरे नंबर पर बीजेपी-भासपा प्रत्याशी महेंद्र राजभर रहे। उन्हें 87,974 वोट हासिल हुए। सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी अल्ताफ अंसारी तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 78,219 वोट मिले।

मोदी ने भी की थी रैली

मुख्तार अंसारी के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी ने मऊ में रैली भी की थी। रैली में उन्होंने इशारों-इशारों में मुख्तार अंसारी के खिलाफ जोरदार हमला बोला था और ये कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार बनीं तो कोई भी बाहुबली हंसते हुए जेल नहीं जाएगा। मुख्तार को घेरने के लिए बीजेपी ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन सियासी समर में मुख्तार ने बीजेपी के चक्रव्यूह को ना सिर्फ तोड़ा बल्कि जीत हासिल करते हुए बड़ा संदेश दिया।

मोदी की लहर भी नहीं तोड़ पाई बाहुबली मुख्तार और विजय मिश्र का ‘तिलिस्म’!

लगातार चौथी बार बाहुबली विजय मिश्र भी जीते

सपा से टिकट कटने के बाद बाहुबली विजय मिश्र ने आम सभा कर जनता से राय ली। इसके बाद उन्होंने निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए सपा सरकार पर हमला बोलते हुए चुनावी अभियान की शुरुआत की। विजय मिश्र ने 64,677 मत पाकर भाजपा के महेंद्र बिंद को 19,997 मतों से पराजित किया। बाहुबली की इस जीत ने पूर्वांचल में उसका डंका बजा दिया। बात बहुबलियों की जीत की करे तो पूर्वांचल में सिर्फ मुख्तार ही रहे जो अपने दम पर जीत हासिल कर सके।

सपा ने झोंकी थी पूरी ताकत

ज्ञानपुर में विजय मिश्र के सियासी रुतबे के आगे बड़े-बड़े धुरंधरों का माथा चकरा जा रहा है। निषाद पार्टी जैसे छोटे दल के सहारे उन्होंने चुनाव खड़ा किया। ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को शिकस्त देने के लिए सीएम अखिलेश यादव ने पूरी ताकत झोंक दी थी। सियासी अखाड़े में अखिलेश ने ज्ञानपुर सीट को साख का सवाल बनाते हुए एक बड़ी रैली की। सांसद डिंपल यादव ने भी रैली कर वोट मांगे थे।

मोदी की लहर भी नहीं तोड़ पाई बाहुबली मुख्तार और विजय मिश्र का ‘तिलिस्म’!

कई बाहुबलियों की हुई हार

पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी, विजय मिश्र को छोड़ कई बाहुबलियों को हार का मुंह देखना पड़ा। चंदौली सैयदराजा से विनीत सिंह, जौनपुर के मड़ियाहूं विधानसभा सीट से मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह, जौनपुर के मल्हानी से धनंजय सिंह की हार हुई।

<strong>Read more: अमेठी में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस, जनता को पसंद आई बीजेपी की रानी</strong>Read more: अमेठी में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस, जनता को पसंद आई बीजेपी की रानी

Comments
English summary
Bahubali Mukhtar Ansari and Vijay Mishra win in spite of BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X