उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाहुबली अतीक अहमद ने सपा नेता से मांगी 10 करोड़ की फिरौती, ऑडियो वायरल

Google Oneindia News

इलाहाबाद। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इलाहाबाद के माफिया डॉन व बाहुबली नेता अतीक अहमद की चर्चा इस समय सुर्खियां बटोर रही है। मामला एक धमकी का है। धमकी का ये ऑडियो वायरल हो रहा है। इस बार अतीक के चर्चा में आने की वजह एक वायरल ऑडियो है। जिसमे वह मुंबई में स्टील का बड़े पैमाने पर उद्योग चलाने वाले व्यवसाई व सपा नेता आसिफ सिद्दीकी को धमकी देकर 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं। हालांकि आश्चर्यजनक बात यह है कि अतीक अहमद देवरिया जेल में बंद हैं, ऐसे में इस ऑडियो ने प्रशासनिक महकमे में भी भूचाल ला दिया है।

Bahubali Atiq Ahmad Demand 10 Crore Extortion Audio Viral

फिलहाल वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की। लेकिन धमकी दे रहे आदमी की हूबहू आवाज बाहुबली अतीक की ही बताई जा रही है। रविवार की शाम यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ पूरे इलाहाबाद समेत यूपी में हड़कंप मच गया। अचानक मीडिया में खबरे चलने लगी और एकाएक अतीक फिर से चर्चा में आ गए। इस मामले में एसएसपी इलाहाबाद नितिन तिवारी ने बताया कि धमकी भरे किसी ऑडियो की जानकारी उन्हें नहीं है और न ही किसी ने ऐसी कोई शिकायत की है।

किसे दी गई धमकी
इलाहाबाद के सोरांव थाना क्षेत्र के सरायदत्ते गांव के रहने वाले आसिफ सिद्दीकी मुंबई में स्टील कंपनी चलते हैं और बड़े उद्योगपति के रूप में पहचान बना चुके है। इलाहाबाद में एनएनएस कप क्रिकेट टूर्नामेंट कराकर युवाओ के बीच चर्चित होने के बाद आसिफ ने राजनीति में कदम रखा और बसपा ज्वाईन कर ली। बसपा ने आसिफ को प्रतापगढ़ लोकसभा से टिकट दिया लेकिन वह मोदी लहर के चलते हार गए और कुछ हजार वोटो से दूसरे नंबर पर रहे। लोकसभा चुनाव अब फिर से नजदीक आया तो आसिफ अपनी चुनावी महत्वाकांक्षा लेकर फिर इलाहाबाद लौटने वाले थे, लेकिन मुंबई से चलने से पहले ही बाहुबली अतीक अहमद का फोन आया और फोन पर ही आसिफ को जमकर गाली गलौज के साथ धमकी दी गई।

क्या है ऑडियो में
वायरल ऑडियो में 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाले ने खुद को अतीक बताया और गालियां दी है। ऑडियो की शुरुआत में ही कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को अतीक बताते हुए सपा नेता से पूछता है कि वह कहां हैं? जब सपा नेता बताता है कि वह मुंबई में हैं और चुनाव के लिए आने वाला है तो कॉल करने वाला (अतीक) उन्हें गालियां देना शुरू कर देता है। धमकियों के बाद 10 करोड़ रुपए रंगदारी मांगता है और कहता है कि चाहे घर बेच के पैसा दो नहीं तो वही मुंबई में आकर मैं तुम्हे बताउंगा की गुंडई क्या होती है।

Comments
English summary
Bahubali Atiq Ahmad Demand 10 Crore Extortion Audio Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X