उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शिक्षक की लापरवाही आई सामने, छात्र को क्लास में बंद करके निकल गए घर

Google Oneindia News

बहराइच। बहराइच जिले के एक प्राथमिक प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां कक्षा तीन के बच्चे को स्कूल में बंद करके ताला लगा कर सभी टीचर घर चले गए। क्लास में बुखार से तड़प रहा बच्चा जब सोकर उठा तो क्लास में अपने को अकेला देखकर शोर मचा कर जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे के रोने पर पास के ग्रामीणों ने रोते बच्चे की वीडियो बना ली और इसकी सूचना 100 डायल पुलिस और स्कूल के टीचर को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने क्लास के कमरे में लगे ताले को तोड़कर बच्चे को सही सलामत निकाला।

bahraich teacher locks student in classroom

मोहम्मदपुर देवमल विकासखंड के अन्तर्गत प्राथमिक स्कूल रामजीवाला में गुरुवार को छुट्टी के वक्त अध्यापकों ने स्कूली कक्ष बंद करते समय यह नहीं देखा कि क्लास में कोई मासूम छात्र तो नही है। टीचर क्लास के दरवाजे पर ताला लगाकर घर चले गए। एक घंटे बाद स्कूल के मैदान में खेल रहे बच्चों को स्कूल से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। बच्चों ने स्कूल में जाकर देखा तो एक बच्चा क्लास के अंदर बंद खुली खिड़की के पास खड़ा रो रहा था और बदहवाश हालत में था।

बच्चों की सूचना पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना 100-डायल पुलिस और स्कूल टीचर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर बच्चे को बहार निकाला। अगर बच्चे से खिड़की नहीं खुलती तो छात्र के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी। छात्र आदित्य पुत्र अशोक गांव छकड़ा व क्लास तीन का छात्र है। बच्चा जब स्कूल गया था उसे बुखार था। जिसके चलते क्लास में वो सो गया। टीचर ने बिना क्लास को चेक किए बगैर ही क्लास के दरवाज़ा पर ताला लगाकर चली गई। जिला बीएसए अधिकारी महेश चंद्र ने बताया की कल शाम उन्हें इस घटना के बारे में पता चला था। इस लापरवाही के मामले में एक टीम को गठित किया गया है। इस पूरे घटना क्रम की जांच कर दोषी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

<strong>दीपावली पर अगर नहीं मिल पाया है ट्रेन में टिकट तो टेंशन नहीं, दिल्ली से चलेंगी 174 स्पेशल बसें</strong>दीपावली पर अगर नहीं मिल पाया है ट्रेन में टिकट तो टेंशन नहीं, दिल्ली से चलेंगी 174 स्पेशल बसें

English summary
bahraich teacher locks student in classroom
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X