उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानें क्यों अपने ही मकान में किराए पर रही हैं ये महापौर, ठेला लगाकर चलता है घर खर्च

Google Oneindia News

बहराइच। बहराइच जिले के जरवल नगर पंचायत की चेयरमैन बनीं तस्लीमा बानो अपने ही मकान में किराए पर रह रही है। ये सुनकर शायद आपको अजीब लगे लेकिन ये सच है। जरवल नगर पंचायत की चेयरमैन बनीं तस्लीमा बानो ने मकान को पहले गिरवी रखा। फिर उससे मिले पैसों से नगर पंचायत का चुनाव लड़ चेयरमैन बन गईं। अब वह अपने ही मकान में किराए पर रह रही हैं। हालांकि सपनों के आशियाने को फिर से हासिल करने के लिए चयेरमैन और उनके पति खूब मेहनत करने का संकल्प संजोये हुए हैं। शपथ लेने के बाद उन्होने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने हमे उम्मीद से बढ़कर दिया है। जनसेवा मेरे रगो में बसी है।

कांग्रेस के टिकट पर जीता चुनाव

कांग्रेस के टिकट पर जीता चुनाव

हाल ही में हुए निकाय चुनाव में जरवल नगर पंचायत की चेयरमैन के पद पर तस्लीमा बानो कांग्रेस की टिकट से विजयी हुई हैं। बीते निकाय चुनाव में भी वह मैदान में उतरी थी, लेकिन लगभग २०० मतों से चुनाव हार गई थीं। इसके बाद पति इंतिजार अहमद ने अपना सबकुछ दांव पर लगाते हुए पत्नी को चेयरमैन बनाने का संकल्प लिया। इंतिजार ने बताया कि छह माह पूर्व ईद के मौके पर जब यह तय हो गया कि महिला सीट होगी। उस समय परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। क्षेत्र के गरीबों की मदद के लिए फूटी कौड़ी नहीं थी।

चुनाव के पहले गिरवी रख दिया था घर

चुनाव के पहले गिरवी रख दिया था घर

इस पर पत्नी तस्लीमा बानो से राय मशविरा के बाद आवास को पांच लाख रुपये में कटरा उत्तरी निवासी चुन्नू कुरैशी के हाथों गिरवी पर रख दिया जो पैसा मिला, उससे जरवल के गरीबों को ईदी दी और सबकी हरसंभव मदद की। उसी पैसे से ईद के बाद भी इंतिजार अहमद और पत्नी तस्लीमा लोगों के सुखदुख में शरीक होकर मदद करते रहे। चेयरमैन तस्लीमा ने बताया कि वह अपने ही मकान में 600 रुपये महीने किराये पर रह रही हैं।

12 ठेलों से चलता है खर्च

12 ठेलों से चलता है खर्च

उन्होंने कहा कि हो सकता है अब अल्लाह सुन ले, चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालते हुए पति और हम व्यवसाय को बढ़ाएंगे। मेहनत करेंगे शायद मकान वापस मिल जाए। इसके लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी। चेयरमैन तस्लीमा बानो ने बताया कि लखनऊ के हजरतगंज, अमीनाबाद और गोल मार्केट के निकट पति ने १२ ठेले गरीबों को किराए पर दे रखे हैं। उसी का किराया मिलता है। जिससे घर का खर्च चलता है।

ये भी पढ़ें- उस वक्त ही आता था पापा का अधेड़ दोस्त जब घर पर अकेली रहती थी 12 साल की बेटी, फिर...

Comments
English summary
bahraich mayor lives in his house on rent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X