उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भयंकर करंट की चपेट में आईं भाभी-भतीजी, लेकिन चली गई चाचा की जान

Google Oneindia News

बहराइच। शुक्रवार की भोर में महिला पूजा करने के लिए स्नान के बाद गीले कपड़े तार पर डाल रही थी। इसी दौरान तार पर करंट आने से वह चिपक गई। उसे बचाने बेटी दौड़ी, तो वह भी चिपक गई। उनकी चीख सुनकर छत पर सो रहे युवक ने भाभी-भतीजी के ऊपर छलांग लगा दी। जिससे भाभी-भतीजी बच गईं लेकिन युवक को करंट लगने से उसकी मौत हो गई। बिजली आपूर्ति काट कर युवक को शिवपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से युवक के घर में हाहाकार मच गया है।

bahraich man died during saving his sister in laws from the electricity

खैरीघाट थाने के लौकिहा के मजरा मर्दनसिंह पुरवा निवासी राजेश कुमार श्रीवास्तव (42) पुत्र गोमती प्रसाद अपनी मकान के छत पर सोये हुए थे। उनकी भाभी 46 वर्षीय श्याम कला भोर में लगभग साढ़े पांच बजे स्नान करने के बाद पूजा-पाठ करने की तैयारी में थी। श्याम कला ने नहाने के बाद गीले कपड़े आंगन मे अरगनी के लिए नंगा तार बांध रखा था। तार पर गीले कपड़े डालने पर श्याम कला को करंट लगा जिससे वह चिपक गई। बगल में सो रही श्याम कला की दस वर्षीय बेटी मंशू मां की चीख पर जगकर मां को खींचने के दौरान करंट से चिपक गई।

दोनों की चीख-पुकार सुनकर मकान के छत पर सोए हुए राजेश कुमार ने भाभी व भतीजी के ऊपर छत से छलांग लगा दी जिससे भाभी-भतीजी तो करंट की चपेट से छूट गईं। लेकिन राजेश कुमार करंट की वजह से तार से चिपक गया। शोर पर आसपास के लोगों ने दौड़कर बिजली सप्लाई कटवाई। आनन-फानन में गंभीर अवस्था में राजेश को शिवपुर पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। राजेश के बड़े भाई गनेश की दस वर्ष पहले मौत हो चुकी है। जानकारी मिलने पर उपनिरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। परिजनों ने लाश का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। एसएचओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि लाश का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें -बिहार: फिर सामने आया कपल से बदतमीजी का वीडियो, इस बार सारी हदें पार कीं

Comments
English summary
bahraich man died during saving his sister in law's from the electricity
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X