उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PICs: ऐसा भी है एक बाबा, जंजीरों में जकड़कर करता है पेशेंट का ट्रीटमेंट

यहां बाबा आने वाले पेशेंट का ट्रीटमेंट जंजीरों में जकड़कर करता है। लोगों की मानें तो यहां की मान्यता है कि जिन्हें पागल घोषित कर दिया जाता है उनका इलाज बाबा झाम दास की कुटिया पर किया जाता है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

अमेठी। बीजेपी 'मेक इन इंडिया' का नारा देकर लोगों को जगा रही है, लेकिन 21वीं सदी के देशवासी अब भी पुराने तौर तरीकों के साथ अपनी जिंदगी जी रहे हैं। जिले के जामो थाने से 14 किलोमीटर दूर बनी बाबा झाम दास की कुटिया की तस्वीरें इसका प्रमाण हैं। यहां बाबा आने वाले पेशेंट का ट्रीटमेंट जंजीरों में जकड़कर करता है। जिसे देखकर बड़ा सवाल उठता है कि क्या बीजेपी के मेक इन इंडिया की तस्वीर ऐसी ही है?

Baba in Amethi, treatment by chain

जामो के बाबा झाम दास की कुटिया का मामला

आपको बता दें कि अमेठी के जामो थाना क्षेत्र से लगभग 14 किलोमीटर स्थित बाबा झाम दास की कुटिया के बारे में अमेठी का ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो नहीं जानता। पागल, मानसिक रूप से विक्षिप्त ऐसे सभी व्यक्तियों का इलाज बाबा झाम दास की कुटिया में दशकों से हो रहा है। लेकिन इलाज का जो तरीका है वो हैरान करने वाला है और इस पर उंगलियां भी उठ रही हैं।

Baba in Amethi, treatment by chain

गले में लोहे की जंजीर पहना बांस के सहारे पेड़ से दिया जाता है बांध

लोगों की मानें तो यहां की मान्यता है कि वो व्यक्ति जो मानसिक रूप से परेशान है या कि जिन्हें पागल घोषित कर दिया जाता है उनका इलाज बाबा झाम दास की कुटिया पर किया जाता है। लोगों की मानें तो इलाज के नाम पर मरीज के गले में लोहे की जंजीर पहना बांस के सहारे उन्हें पेड़ से बांध दिया जाता है। यही नहीं इन व्यक्तियों को कुटिया में बने हौज में सुबह और शाम नहलाने के लिए खोला जाता है और फिर बाबा की समाधि का दर्शन करा दोबारा बांध दिया जाता है।

Baba in Amethi, treatment by chain

प्रत्येक पूर्णमासी को लगता है बड़ा मेला

स्थानीय लोगों की मानें तो यहां आज से नहीं बल्कि दशकों से लोगों का इलाज चल रहा है। फिलहाल यहां की पुजारिन की मानें तो दूर-दूर से वो लोग यहां आते हैं जिनका इलाज कहीं नहीं हो पाता है, और फिर वो यहां से ठीक होकर जाते हैं। इलाज के नाम पर केवल मरीज को जंजीरों में जकड़ा जाता है और बाबा की भभूत खिलाई जाती है और सुबह शाम सगरा में नहलाया जाता है। यही नहीं यहां प्रत्येक पूर्णमासी को बड़ा मेला लगता है और केवल दिमागी रूप से परेशान लोगों का इलाज ही नहीं बल्कि और भी कई इलाज किए जाते हैं। लोगों की माने तो श्वान के काटने पर भी लोग पागल हो जाते हैं, लेकिन यहां वो भी ठीक होकर जाते हैं।

हाईटेक जमाने में इस तरह का इलाज कितना बेहतर है आप समझ सकते हैं

यहां के लोग डॉक्टर पर कम और ऐसे अंधविश्वास बाबाओं का ज्यादा यकीन करते हैं और इलाज कराते हैं। इस मामले पर ना तो वहां के स्थानिय नेता कुछ कहते हैं और ना ही प्रशासन, सभी मौन हैं। कोई भी ऐसे इलाज और बाबा को लेकर बोलना नहीं चाहता है।

<strong>Read more: पुरुषों की मदद के लिए आवाज उठा रही है महिला, संस्था ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर</strong>Read more: पुरुषों की मदद के लिए आवाज उठा रही है महिला, संस्था ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Comments
English summary
Baba in Amethi, treatment by chain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X