उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाहुबली अतीक अहमद को देवरिया जेल से किया जा सकता है शिफ्ट, मिल सकती है नैनी जेल में जगह

Google Oneindia News

Recommended Video

Atiq Ahmad को Deoria jail से किया जा सकता है Allahabad के Naini Jail मे Shift | वनइंडिया हिंदी

इलाहाबाद। फूलपुर लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए जेल से ही बतौर प्रत्याशी नामांकन करने वाले बाहुबली नेता अतीक अहमद को देवरिया जेल से शिफ्ट किया जा सकता है। उन्हें एक बार फिर से इलाहाबाद के नैनी जेल में जगह मिल सकती है। देवरिया जेल से शिफ्ट होने की खबर गुरुवार की शाम जैसे ही बाहर निकली सोशल मीडिया पर अतीक के समर्थकों में मानो उबाल आ गया हो। हर तरफ अतीक अहमद को लेकर क्रिया प्रतिक्रिया दी जाती रही और देर शाम अतीक अहमद के समर्थन में उनके समर्थकों ने दर्जनों गाड़ियों के साथ शहर में जुलूस निकाला। लग्जरी गाड़ियों के जुलूस ने जहां आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई वहीं अतीक की हनक का एक बार फिर से नजारा पेश किया। हालांकि जगह जगह पर पुलिस पिकेट तैयार तैनात रही, लेकिन किसी ने भी अतीक के इस जुलूस को रोकने की जहमत नहीं उठाई।

कोर्ट ने शासन से पूछा सवाल

कोर्ट ने शासन से पूछा सवाल

फिलहाल अतीक अहमद को देवरिया जेल से शिफ्ट करने से पहले सरकारी परमीशन व कागजी कार्रवाई होनी है, लेकिन आचार संहिता लागू होने के चलते ऐसी प्रक्रिया फिलहाल होना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल इलाहाबाद में गुरुवार को एक आपराधिक मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में अतीक पेश नहीं हुए। अतीक के वकील ने 350 किलोमीटर दूर जेल से न आ पाने की समस्या गिनाई। आए दिन अतीक के हाजिर न होने पर सख्त हुई कोर्ट ने कड़े शब्दों में अतीक के देवरिया जेल में होने पर सवाल किया और शासन से पूछा है कि जब इलाहाबाद और आसपास के जिले में बड़ी जेल हैं और अतीक को आए दिन सुनवाई के लिए इलाहाबाद आना पड़ रहा है तो ऐसे में उन्हें देवरिया क्यों भेजा गया है। अतीक को सुनवाई में हाजिर ना किए जाने से केश की सुनवाई लंबित हो रही है।

नहीं हुआ है कोई आदेश

नहीं हुआ है कोई आदेश

फिलहाल अतीक अहमद को देवरिया जेल से इलाहाबाद या किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने का कोई आदेश नहीं जारी किया गया है। कोर्ट द्वारा शासन से पूछे गए सवाल का अर्थ निकालते हुए इसे अति के समर्थकों ने स्थानांतरण की खबर बनाकर उछाल दिया। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह खबर छाई हुई है कि अतीक अहमद का जेल बदला जा रहा है और उन्हें इलाहाबाद स्थानांतरित किया जाएगा। अतीक अहमद के समर्थक पूरी तरह से झूम रहे हैं और स्वागत की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।

 जेल से ही लड़ रहे चुनाव

जेल से ही लड़ रहे चुनाव

बाहुबली नेता अतीक अहमद ने फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में जेल के अंदर से ही नामांकन कर दिया है और जेल से ही अपने मातहतों के माध्यम से अपील जारी की है कि कार्यकर्ता और समर्थक चुनाव में पूरी ताकत झोंक दें। अतीक अहमद की अपील के बाद से ही पूरे लोकसभा क्षेत्र में अतीक अहमद के लिए वोट मांगने की प्रक्रिया शुरु हो गई है गांव-गांव में समर्थक पहुंचने लगे हैं और जुलूस के साथ ही अतिक की ताकत को दर्शाया जाने लगा है।

 मुस्लिम वोट बटोरने निकले ' कांग्रेस' के नसीमुद्दीन सिद्दिकी, क्या लगा पाएंगे अतीक अहमद के वोट बैंक में सेंध मुस्लिम वोट बटोरने निकले ' कांग्रेस' के नसीमुद्दीन सिद्दिकी, क्या लगा पाएंगे अतीक अहमद के वोट बैंक में सेंध

Comments
English summary
atiq ahmad may shift to naini jail from Deoria jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X