उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मोदी दादा, योगी चाचा मैं मरना नहीं चाहता', मुझे बचा लीजिए, मेरे पास 20 दिन शेष है

Google Oneindia News

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में 14 साल के आसिफ के पास 20 दिन का समय बचा है। आसिफ की दोनों किडनियां खराब हो चुकी है। इलाज के लिए वह परिवार के साथ भीख मांगकर पैसे इकट्ठे कर रहा है। उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से भी इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है।

अभी जीना चाहता है आसिफ

अभी जीना चाहता है आसिफ

बर्रा छह निवासी आसिफ (14) पिछले कई माह से बीमार चल रहा था। परिजन उसका इलाज सरकारी अस्पताल में करवा रहे थे। लेकिन दवा का असर नहीं हो रहा था। इसी के चलते उन्होंने एक प्राईवेट डॉक्टर के पास बेटे को लेकर गए। डॉक्टर ने मासूम की जांच करवाई तो उसकी दोनों किडनी खराब निकलीं। यह सुन गरीब पिता के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। डॉक्टर ने आसिफ के पिता से कहा कि अगर 20 दिन के अंदर इसका ठीक तरह से इलाज नहीं किया गया तो बच्चे को बचाना नामुकिन हो जाएगा। डॉक्टर ने बच्चे के इलाज के लिए 25 लाख से ज्यादा रूपए की व्यवस्था करने को कहा।

'मोदी दादा, योगी चाचा से मद्द के लिए गुहार

'मोदी दादा, योगी चाचा से मद्द के लिए गुहार

आसिफ ने बताया कि वह 9वीं क्लास का छात्र है। वह अपने परिवार के साथ गले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाबा और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चाचा लिखी तख्ती डालकर इलाज के लिए भीख मांग रहा था। उसे भरोसा है कि उसकी मदद जरूर होगी। आसिफ के पिता सलीम का कहना है कि डाक्टरों ने आसिफ के इलाज में लगभग 25 लाख का खर्च बताया है। वह पूरे दिन कबाड़ का ठेला लगाकर किसी तरह अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं। आसिफ के इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वो आसिफ का इलाज करा सकें। उन्‍होंने बताया‍ कि डॉक्‍टरों ने आसिफ के लिए 20 दिन का समय दिया है। यदि उसे इलाज नहीं मिल पाया तो उसका बचना मुश्किल है।

इलाज के लिए मांग रहा है भीख

इलाज के लिए मांग रहा है भीख

बुधवार को आसिफ अपने परिवार के साथ गले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाबा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चाचा लिख तख्ती लगा कर अपने इलाज के लिए भीख मांगता हुआ सडकों पर नज़र आया। आसिफ ने बताया कि उसे पूरा यकीन है कि हमारे दादा (पीएम मोदी) और अंकल (सीएम योगी) जरुर मदत करेंगे। आसिफ ने बताया कि अभी जिंदगी जीने के नाम पर मेरे पास 20 दिन शेष बचे हैं और जल्द ही मैं अपने दादा-अंकल को पत्र लिखकर इलाज के लिए गुहार लगाऊंगा।

English summary
Asif pleads to PM and CM for his treatment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X