उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ की तरफ जा रहे हों तो पढ़ लें ये खबर, करीब दो दर्जन ट्रेनें हो गई हैं रद्द

Google Oneindia News

लखनऊ। इस बीच आप लखनऊ की तरफ यात्रा करने का प्लान कर रहे हों तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है। दरअसल अलग-अलग वजहों से लखनऊ से गुजरने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। इसका सीधा असर लखनऊ की तरफ से जाने वाले लोगों पर पड़ रहा है।

approx 2 dozen trains towards going to lucknow has been revoked due to different reason

भारतीय रेल लेट-लतीफी और हादसों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती है। त्योहारों का सीजन आते ही रेलवे की सारी व्यवस्थाएं धड़ाम हो जाती हैं। रेलवे विभाग लाख कोशिश कर लें और त्योहारों के सीजन की तैयारी लेकिन वो नाकाम साबित हो जाता है। 5 अगस्त को लखनऊ से जाने वाली करीब 24 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही खई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रुप से निरस्त किया गया है।

निरस्त होने वाली ट्रेनें-

-ट्रेन संख्या 11109, लखनऊ-झांसी इंटरसिटी

-ट्रेन संख्या 11110, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी

-ट्रेन संख्या 12179, लखनऊ-आगरा इंटरसिटी

-ट्रेन संख्या 12180, आगरा-लखनऊ इंटरसिटी

-ट्रेन संख्या 14123, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी

-ट्रेन संख्या 14124, कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी

-ट्रेन संख्या 14221, फैजाबाद-कानपुर एक्सप्रेस

-ट्रेन संख्या 14222, कानपुर-फैजाबाद एक्सप्रेस

-ट्रेन संख्या 51813, झासी-लखनऊ पैसेंजर

-ट्रेन संख्या 51814, लखनऊ-झासी पैसेंजर

-ट्रेन संख्या 64251, लखनऊ-कानपुर मेमो

-ट्रेन संख्या 64203, लखनऊ-कानपुर मेमो

-ट्रेन संख्या 64204, कानपुर-लखनऊ मेमो

-ट्रेन संख्या 64206, कानपुर-लखनऊ मेमो

-ट्रेन संख्या 64213, लखनऊ-कानपुर मेम

-ट्रेन संख्या 64214, कल्याणपुर-लखनऊ मेमो

-ट्रेन संख्या 64252, कानपुर-लखनऊ मेमो

-ट्रेन संख्या 64253, लखनऊ-कल्याणपुर मेमो

-ट्रेन संख्या 64254, कानपुर-लखनऊ मेमो

-ट्रेन संख्या 64257, लखनऊ-कानपुर मेमो

-ट्रेन संख्या 64205, लखनऊ-कानपुर मेमो

-ट्रेन संख्या 64207, लखनऊ-कानपुर मेमो

-ट्रेन संख्या 64210, कानपुर-लखनऊ मेमो

-ट्रेन संख्या 64212, कानपुर-लखनऊ मेमो

ये रहेंगी आंशिक निरस्त :

-छपरा से फर्रुखाबाद जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस चार अगस्त को केवल लखनऊ तक आएगी

-फर्रुखाबाद से छपरा जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस पांच अगस्त को लखनऊ से चलेगी।

-कानपुर-वाराणसी अप-डाउन एक्सप्रेस चार व पांच अगस्त को लखनऊ से ही संचालित होंगी।

इन ट्रेनों का रूट परिवर्तन:

- ट्रेन संख्या 12876 नीलाचल एक्सप्रेस पांच अगस्त को कानपुर-उन्नाव-डलमऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ होकर जाएगी।

-ट्रेन संख्या 22121, लोकमान्य तिलक टर्मिनल चार अगस्त को कानपुर-उन्नाव-डलमऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ होकर जाएगी। पांच को इन गाड़ियों का बदला समय :

-ट्रेन संख्या 15205, चित्रकूट एक्सप्रेस लखनऊ से शाम साढ़े पांच के स्थान पर छह बजे रवाना होगी।

-ट्रेन संख्या 64255, लखनऊ -कल्याणपुर मेमो लखनऊ से शाम साढ़े छह बजे के स्थान पर सात बजे रवाना होगी।

-ट्रेन संख्या 64211 लखनऊ-कानपुर मेमो लखनऊ से शाम 4 बजे के स्थान पर छह बजे रवाना होगी।

-ट्रेन संख्या 22122 लखनऊ -लोकमान्य तिलक टर्मिनल लखनऊ से शाम 4.20 के स्थान पर शाम 6.20 बजे रवाना होगी।

-ट्रेन संख्या 14124 कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस कानपुर से शाम 5.35 बजे के स्थान पर शाम 6.05 बजे रवाना होगी।

- ट्रेन संख्या 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 6.35 के स्थान पर 08.05 बजे रवाना होगी।

-गाड़ी संख्या 11123 बरौनी एक्सप्रेस बरौनी से शाम 6.45 बजे के स्थान पर रात 8 बजे रवाना होगी।

<strong>ये भी पढे़ं- महिला बीजेपी विधायक के प्रवेश पर 'अपवित्र' हुए मंदिर का गंगाजल से किया गया 'शुद्धिकरण'</strong>ये भी पढे़ं- महिला बीजेपी विधायक के प्रवेश पर 'अपवित्र' हुए मंदिर का गंगाजल से किया गया 'शुद्धिकरण'

Comments
English summary
approx 2 dozen trains towards going to lucknow has been revoked due to different reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X