उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुलायम की छोटी बहू अपर्णा बोली- अपना वादा निभाएं अखिलेश भैया

समाजवादी पार्टी की नेता अपर्णा यादव ने कहा कि इस साल जनवरी में अखिलेश भैया ने वादा किया था कि विधानसभा चुनाव के बाद वो खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पोस्ट नेताजी को सौंप देंगे।

Google Oneindia News

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में एक बार फिर से घमासान के आसार नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ आवाज बुलंद हुई है। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने इस बार मोर्चा संभाला है।

मुलायम सिंह यादव के समर्थन में अपर्णा यादव ने बुलंद की आवाज

अपर्णा यादव ने टीओआई से खास बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव जल्द ही अपनी बातों पर अमल करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले कहा था कि चुनाव के बाद वो पार्टी का दारोमदार एक बार फिर से अपने पिता मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे। हमें इंतजार है कि यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किए गए अपने वादे को चुनाव के बाद अब वो जरूर निभाएंगे।

अपर्णा ने कहा- अखिलेश भैया, नेताजी को सौंपे सपा की बागडोर

अपर्णा ने कहा- अखिलेश भैया, नेताजी को सौंपे सपा की बागडोर

समाजवादी पार्टी की नेता अपर्णा यादव ने टीओआई से बातचीत में कहा कि इस साल जनवरी में अखिलेश भैया ने वादा किया था कि विधानसभा चुनाव के बाद वो खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की पोस्ट नेताजी को सौंप देंगे। उन्होंने कहा था कि वो अपना वादा जरूर निभाएंगे। अब मुझे लगता है कि उन्हें अपना वादा पूरा करना चाहिए।

विधानसभा चुनाव में सपा की हार के बाद उठा मुद्दा

विधानसभा चुनाव में सपा की हार के बाद उठा मुद्दा

बता दें कि जनवरी में जब अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था उस समय पार्टी में घमासान बहुत तेजी से बढ़ा था। उस समय उन्होंने अपने पिता से महज तीन महीने का समय मांगा था। उस समय अखिलेश यादव ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद वो खुद पार्टी की बागडोर मुलायम सिंह यादव को सौंप देंगे।

परिवार में विवाद पर क्या बोली अपर्णा यादव?

परिवार में विवाद पर क्या बोली अपर्णा यादव?

अपर्णा यादव ने कहा कि वर्तमान में मेरा परिवार ही मेरे लिए सबकुछ है। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का शब्द फाइनल हैं और अगर वो वहां मौजूद हैं तो मैं कुछ भी और सोच नहीं सकती हूं। अपर्णा ने कहा कि जिस तरह से उनके साथ व्यवहार हुआ उस तरीके से मैं बहुत दुखी हूं। मैं नहीं जानता कि आने वाले भविष्य में इसका क्या असर होगा? फिलहाल अब मेरी चाहत बस यही है कि परिवार एकजुट हो जाए।

लखनऊ कैंट से सपा उम्मीदवार थी अपर्णा यादव

लखनऊ कैंट से सपा उम्मीदवार थी अपर्णा यादव

अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से अपनी हार पर कुछ पार्टी नेताओं के सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कुछ वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने चुनाव के दौरान उसका समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं उस विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी जहां से सपा कभी नहीं जीती है। हम एक टीम बना रहे हैं लेकिन ये कभी पूरा नहीं हो सकता क्योंकि सभी के अहंकार आपस में टकरा रहे हैं। मैंने इस मामले को नेताजी और अखिलेश भैया दोनों के सामने उठा चुकी हूं, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।

योगी के सीएम बनने पर क्या बोली अपर्णा

योगी के सीएम बनने पर क्या बोली अपर्णा

योगी आदित्यनाथ के यूपी का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अपर्णा यादव ने कहा कि वो प्रदेश को परिवार तरह समझेंगे और इसके विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को समय दिया जाना चाहिए। मैंने उनसे जानवरों के कल्याण को लेकर बात की है और इस बातचीत के दौरान उनका रुख बेहद सकारात्मक दिखाई दिया।

अपर्णा ने की योगी आदित्यनाथ से खास अपील

अपर्णा ने की योगी आदित्यनाथ से खास अपील

अपर्णा यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि बूचड़खानों को लेकर उनका फैसला बहुत अच्छा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्य कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी जोड़ा कि जिन लोगों को व्यवसाय छूट रहा है उनके कल्याण को लेकर भी सरकार को कदम उठाना चाहिए।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 35 साल में बीजेपी के 2 से 282 तक पहुंचने की पढ़िए पूरी कहानी</strong>इसे भी पढ़ें:- 35 साल में बीजेपी के 2 से 282 तक पहुंचने की पढ़िए पूरी कहानी

Comments
English summary
Aparna Yadav says Akhilesh Yadav should hand over party to Mulayam Singh yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X