उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम योगी के शहर गोरखपुर के ये तीन होनहार बनेंगे आईएएस

Google Oneindia News

गोरखपुर: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2017 के परिणाम शुक्रवार शाम को घोषित कर दिए गए। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान डुरीशेट्टी अनुदीप को मिला है। वहीं, दूसरे नंबर पर अनु कुमारी और तीसरे स्थान पर सचिन गुप्ता हैं। टॉपर अनुदीप डुरीशेट्टी हैदराबाद के रहने वाले हैं। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में भी तीन होनहारों ने बाजी मारी है।

ankita mishra, anshu kumar and prashasti cleared upsc exam

सीएम योगी के शहर गोरखपुर की अंकिता मिश्रा, अंशू कुमार और प्रशस्ति श्रीवास्तव ने अपना परचम लहराया है।

अंकिता ने UPSC में 105वीं रैंक हासिल किया

अंकिता ने UPSC में 105वीं रैंक हासिल किया

शहर के तारामंडल इलाके के सिद्धार्थ एन्क्लेव में अंकिता मिश्रा का परिवार रहता है। बीके मिश्रा की बड़ी बेटी अंकिता तीसरी कोशिश में यूपीएससी पास किया है। आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का मन बना चुकी अंकिता ने बाद में ये खयाल छोड़ दिया और आईएएस की तैयारी करने लगी। अंकिता ने UPSC में 105वीं रैंक हासिल किया है। अंकिता ने 10 वीं तक की एचपी चिल्ड्रेन स्कूल, गोरखपुर से की। जबकि इंटर की पढ़ाई डीपीएस दिल्ली से पूरी की।

अंशू कुमार को 163 वीं रैंक प्राप्त हुआ

अंशू कुमार को 163 वीं रैंक प्राप्त हुआ

वहीं बिछिया निवासी प्रभुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र अंशू कुमार ने भी 163 वीं रैंक हासिल किया है। प्रभुनाथ प्रसाद श्रीवास्तव रेलवे के अफसर हैं। अंशू ने आईआईटी से बीटेक किया और उसके बाद इंजीनियर की नौकरी करने लगा था। लेकिन आईएएस बनने का सपना देखने वाले अंशू ने नौकरी छोड़कर तैयारी को प्राथमिकता दी और मेहनत रंग लाई। 4 साल की मेहनत के बाद अब अंशू कुमार आईएएस बनेंगे।

प्रशस्ति ने 413वी रैंक हासिल किया

प्रशस्ति ने 413वी रैंक हासिल किया

मोहद्दीपुर चारफाटक निवासी पीके श्रीवास्तव की बेटी प्रशस्ति ने भी UPSC में अपना परचम लहराया है। प्रशस्ति ने 413वी रैंक हासिल किया है। इटावा में प्रशस्ति के पिता मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

Comments
English summary
ankita mishra, anshu kumar and prashasti cleared upsc exam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X