उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही से एंबुलेंस में ही नवजात की मौत

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एंबुलेंस के भीतर जन्मे एक नन्हे बच्चे ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। दरअसल मोरना ब्लॉक के रुड़कली गांव से मंगलवार देर शाम साढ़े नौ बजे मोरना सीएचसी में पहुंची एक गर्भवती महिला महराना को डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया था।

रास्ते में 108 एंबुलेंस में हुआ बच्चे का जन्म

रास्ते में 108 एंबुलेंस में हुआ बच्चे का जन्म

जब महिला के परिवार वालों ने सीएचसी पर खड़ी दो 102 नंबर एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाने को कहा तो डॉक्टरों ने 102 एंबुलेंस भेजने के लिए मना कर दिया जिसके बाद 108 एंबुलेंस से संपर्क साधा गया। 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल से मरीज को छोड़कर जब वापिस मोरना सीएचसी में पहुंची तो लगभग पौने घंटे का समय बीत चुका था। इसके बाद महिला को 108 एंबुलेंस से जब जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था तो रास्ते में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया और उस बच्चे की कुछ ही मिनटों में इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

गर्भवती महिला के लिए देर से आई एंबुलेंस

गर्भवती महिला के लिए देर से आई एंबुलेंस

आपको बता दें कि मोरना ब्लॉक के रुड़कली गांव से एक गर्भवती महिला महराना को उसके परिवार वाले 102 नंबर एंबुलेंस से मोरना सीएचसी लेकर आये थे। महराना के जेठ इंतजार का कहना है कि सीएचसी के डाक्टरों ने हमारे मरीज को तवज्जो नहीं दी जिस पर महराना की तबियत बिगड़ने लगी, हमने फिर वहां डॉक्टरों से कहा कि हमारे मरीज को मुजफ्फरनगर रेफर कर दो तो गर्भवती महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

सीएमओ ने कहा, खुद करेंगे जांच

सीएमओ ने कहा, खुद करेंगे जांच

पीड़ित परिवार का आरोप है कि सीएचसी में दो 102 नंबर की एंबुलेंस खड़ी थी और डॉक्टरों से जब पीड़ित परिवार ने 102 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाने को कहा तो उन्होंने बोला कि 102 नहीं जाएगी, 108 पर फोन करो। हमने 108 पर फ़ोन किया तो करीबन 45 मिनट बाद एंबुलेंस आई। हम वहां से चले तो रास्ते में हमारा बच्चा हो गया जो कुछ ही देर में मर गया। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी एस मिश्रा ने कहा कि वह खुद मोरना सीएचसी जाकर जांच करेंगे और इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।

Read Also: कांग्रेस विधायक को ब्लैकमेल कर लड़की मांग रही 2 करोड़ रुपए, क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथों पकड़ा

Comments
English summary
An infant died just after birth in ambulance in Muzaffarnagar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X