उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोबाइल खरीदने का शौक लिए कमाने निकला बच्चा, मौत के मुंह में समा गया

Google Oneindia News

अमेठी। अमेठी के फुर्सतगंज थाना क्षेत्र के राजीव गांधी विमानन यूनिवर्सिटी कैम्पस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां काम करने वाला एक एक नाबालिग बच्चा छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई। बच्चा नाबालिग होने के बावजूद नौकरी करता था और वह यह मोबाइल खरीदने के शौक में करता था, जिसके लिए उसकी मां उसे मना करती थी। आखिरकार मां मना करती रह गई और बेटा अपना शौक पूरा करने के लिए नौकरी करता रहा और उसी का परिणाम ये रहा कि उसकी बिल्डिंग से गिर कर मौत हो गई।

amethi student died during working in rajeev gandhi aviation university hostle room

इंदिरा गांधी उड़ान एकेडमी में कर रहा था मजदूरी
बता दें कि जिले के फुरसतगंज थाना अंतर्गत राजीव गांधी विमानन यूनिवर्सिटी कैम्पस में इन दिनों अवासीय छात्रावास के मेंटिनेंस का काम चल रहा है। शुक्रवार देर शाम इसी जगह पर नाबालिग राहुल प्रजापति की छत से गिर कर मौत हो गई।
राहुल जैसे ही गिरा और ये हादसा दर पेश आया उड़ान एकेडमी प्रशासन के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उसने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर छानबीन शुरु कर दिया।

क्लास 10 का स्टूडेंट था राहुल
उधर मृतक राहुल के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख़्त कर पड़ोसी ज़िले रायबरेली के दाऊद नगर गांव में उसके घर पर घटना की सूचना दी। वहीं पुलिस को राहुल के जेब से क्लास 9 और क्लास 10 का उसका एडमिट कार्ड भी मिला, राहुल ने इसी साल क्लास 10 का एग्जाम दिया है। मां गीता ने बताया कि राहुल को मोबाइल का शौक था, पेपर देकर छुट्टी हुई तो उसने अपने शौक को पूरा करने के लिये मज़दूरी शुरु कर दी। मां ने रोका, कहा पास हो जाओ तो दिला देंगे पर वो अपनी धुन में था। शुक्रवार सुबह वो घर से खा-पी कर निकला और शाम को उसकी मौत की ख़बर घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। सनद रहे कि राहुल चार बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था, और इस तरह बड़े बेटे को खोकर मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

SDM बोले जांच के बाद होगी कारवाई
इस मामलें में एसडीएम तिलोई डा. अशोक शुक्ला ने बताया कि नाबालिग से काम लिया जाना अपराध है। अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से अब तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: मोबाइल चोरी के शक में बच्चे को दी खौफनाक सजा, मांस तक उधड़ गई

Comments
English summary
amethi student died during working in Rajeev Gandhi aviation university hostel room
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X