उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेठी: रक्षाबंधन के दिन एसपी ने मनाया 'सुरक्षा बंधन' ,घंटों किया जिले का औचक निरीक्षण

Google Oneindia News

अमेठी। यूपी में आमतौर पर खाकी का दबंग चेहरा ही चर्चाओं का केंद्र होता है। दो दिन पूर्व ही राजधानी में एक आटो ड्राइवर को खाकी ने बूटों से कुचला था, जिस पर आला अधिकारियों ने खाकी की आबरू बचाने के लिए दरोगा को सस्पेंड किया था। लेकिन हाल ही में ज़िले की पुलिसिंग की कमान सम्भालने पहुंचे एसपी अनुराग आर्य ने रविवार को रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने मातहतों को परखने के लिए उन्होंने बुलेट उठाई और सादी वर्दी में करीब 3 घंटों तक औचक निरीक्षण किया।

amethi police sp anurag thakur did surprize inspection of 3 hours

इंसाफ के लिए दर-दर नहीं भटकेगी महिला
रविवार को रक्षाबंधन योगी सरकार के आदेश पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुखिया ओपी सिंह के निर्देश पर इस बार पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन का त्यौहार पुलिस भी नए अंदाज में मनाती दिखाई दिखी। डीजीपी ओपी सिंह ने तीन दिन पहले एक सर्कुलर जारी कर पूरे प्रदेश की पुलिस को आदेश दिया था कि इस बार वह रक्षाबंधन के त्योहार को सुरक्षा बंधन के रूप में मनाएंगे। जिसे 'खाकी विद राखी' नाम दिया गया है। इसके तहत पुलिस कप्तान से लेकर थानाध्यक्ष तक बहनों से राखी बंधवाते रहे और वादा करते रहे कि वह उनकी हिफाजत करेंगे। किसी भी महिला को इंसाफ के लिए दर-दर नहीं भटकने दिया जाएगा।

इसी क्रम में एसपी अनुराग आर्य दिन में 12 बजे से शाम 3 बजे तक सिविल ड्रेस में बुलेट से सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की हकीकत जानने निकल पड़े। एसपी ने गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र, मोहनगंज थाना क्षेत्र और जामों थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में अपने मातहतों की बारीकी से निगरानी किया। उन्होंने कहा महिला सुरक्षा हमारा परम कर्तव्य है।

24 घंटे के अंदर पचासों वारंटियों को करवाया था अरेस्ट
जिले में जराएम अपने शबाब पर था, जो तत्कालीन एसपी से कंट्रोल नहीं हो पा रहा था। शासन ने नकेल कसने के लिए आईपीएस अनुराग आर्य को जिले के एसपी के रूप में कमान सौंपी। श्री आर्य ने जिले का प्रभार लेते ही 24 घंटे के अंदर पचासों वारंटियों को अरेस्ट करवाया था। रात भर चले इस अभियान की 4 घंटे तक स्वयं एसपी ने मॉनिटरिंग की थी। इससे जहां अपाराधियों में दहशत तो आम जनता में सुकून देखने को मिला था।

<strong>ये भी पढ़ें- यूपी: योगी आदित्‍यनाथ बोले- बीआरडी में कलह के चलते किया गया दुष्‍प्रचार </strong>ये भी पढ़ें- यूपी: योगी आदित्‍यनाथ बोले- बीआरडी में कलह के चलते किया गया दुष्‍प्रचार

Comments
English summary
amethi police sp anurag thakur did surprize inspection of 3 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X