उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद छात्रसंघ चुनाव: यहां नामांकन से पहले नारियल नहीं फूटते हैं बम, देखें VIDEO

Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पिछले एक दशक के चुनाव पर अगर नजर डालें तो यहां परंपरा के रूप में नामांकन के दिन ताबड़तोड़ बम फोड़े जाते हैं। कहा जाता है कि यहां शुभ काम करने के लिए नारियल नहीं बल्कि बम फोड़े जाते हैं। जिसका क्रम इस बार भी नहीं टूटा। भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बावजूद नामांकन के दौरान जमकर बम बाजी हुई। यूनिवर्सिटी छात्र संघ भवन के ठीक सामने ताबड़तोड़ बम फोड़े गए जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। हालांकि इस दौरान नामांकन की प्रक्रिया जारी रही और कुल 60 प्रत्याशियों ने नामांकन किया । छात्रसंघ भवन के सामने बम बाजी का वीडियो भी अब सामने आ गया है, जिसमें ताबड़तोड़ बम फूटते हुए नजर आ रहे हैं । हालांकि भयंकर धुए की वजह से यह नहीं देख पाया गया कि आखिर बम कौन फोड रहा है। हालांकि बम फोड़ने को लेकर काफी कुछ स्पष्ट हो गया है पता चला है महामंत्री पद के लिए पर्चा भरने के दौरान विवाद हुआ था। जिसके बाद दो हास्टल के छात्र आमने-सामने हो गए और बम फोड़ा गया।

allahabad university student election student blasts bomb during nominations

बेहद सुरक्षा के बीच हुआ बवाल
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास का पूरा इलाका नामांकन को मद्देनजर रखते हुए छावनी में तब्दील कर दिया गया था। घुड़सवार पुलिस के अलावा चारों तरफ पुलिस के वाहन फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ पैदल पुलिस तैनात थी । लेकिन, नामांकन की प्रक्रिया जब अपने अंतिम दौर पर थी यानी 2:00 बजे के करीब महामंत्री पद पर एक प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचा। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया बताया गया । दरअसल महामंत्री पद पर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी का नाम उसी पद के दूसरे प्रत्याशी के नाम से मैच कर गया था जिससे मामला बिगड़ गया और एक गुट ने हंगामा शुरू कर दिया । पुलिस उनको समझाने का प्रयास कर ही रही थी कि तभी सर सुंदरलाल हॉस्टल से सड़क पर एक बम फेंका गया और जोरदार धमाके के साथ वहां दहशत फैल गई । अगले ही पल हालैंड हॉल हॉस्टल के भीतर से भी फायरिंग होने लगी और सड़क पर ताबड़तोड़ दोनों ओर से बम फेंके गए।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नहीं दी तहरीर
घटना का वीडियो सामने आने के बाद भी बम फोड़े जाने को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से पुलिस ने कोई तहरीर नहीं दी है, जिसके कारण इस मामले पर अभी तक कोई पुलिसिया कार्रवाई भी नहीं की गई है । हालांकि इसके पीछे शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने की मंशा का हवाला दिया जा रहा है ।लेकिन, नामांकन के दिन हुई बमबाजी का यह क्रम अब मतदान के दिन व मतदान संपन्न होने के बाद परिणाम की घोषणा के दौरान भी जारी रहेगा। यहां यह बताना जरूरी है कि कई सालों से लगातार चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद भयंकर बमबाजी होती है ।ऐसे में पुलिस को कहीं अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होगी।

<strong>दिल्ली से मिले संकेत के बाद भूपेश बघेल का यू टर्न, अब जेल से निकलने की करेंगे कोशिशें</strong>दिल्ली से मिले संकेत के बाद भूपेश बघेल का यू टर्न, अब जेल से निकलने की करेंगे कोशिशें

Comments
English summary
allahabad university student election student blasts bomb during nominations
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X