उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का प्रवेश परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट और टॉपर

सीटों के लिये 3600 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लगभग 3500 ने परीक्षा दी और 1980 ने क्वालीफाई किया है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। पूरब के ऑक्सफोर्ड यानी केन्द्रीय यूनिवर्सिटी इलाहाबाद का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ये लिंक www.aupravesh2017.cbtexam.in पर क्लिक कर सीधे रिजल्ट देखा जा सकता है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का प्रवेश परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट और टॉपर

रिजल्ट प्रक्रिया में बीएएलएलबी, बीकॉम, बीपीए और बीएफए की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर हुये हैं। जबकि बीए और बीएससी का रिजल्ट नहीं शामिल किया गया है। अब इनका रिजल्ट दूसरी तिथि को आयेगा। 16 जून यानी आज दोपहर बाद बीएससी व 17 जून को बीए का भी परिणाम घोषित होगा। आप सभी रिजल्ट इसी लिंक पर सीधे देख सकेंगे। रिजल्ट देखने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। www.aupravesh2017.cbtexam.in पर दिये गये लिंक पर अपना रोल नंबर डालें और उसे सब्मिट करें। रिजल्‍ट सीधे सामने होगा।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का प्रवेश परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट और टॉपर

टॉपर्स की सूची

बीकॉम
1 - वरुण मिश्र - 205 - सामान्य वर्ग में टॉपर।
2 - अंकित यादव - 186.5 - ओबीसी वर्ग में टॉपर।
3 - अंकिता सचदेवा - 184.5 - महिला सामान्य वर्ग में टॉपर।
4- अंकुर कुमार - 152.5 - एससी वर्ग में टॉपर।
5- श्रीकृष्ण कुमार गोंड - 127 - एसटी वर्ग में टॉपर।

बीए.एलएलबी

1 - हेम प्रकाश सिंह - 209 - सामान्य वर्ग में टॉपर।
2 - पद्मजा दुबे - 199 - महिला सामान्य वर्ग में टॉपर।
3 - अंकित सचान - 197.1 - ओबीसी वर्ग में टॉपर।
4 - उदय प्रताप सिंह - 158.2 - एससी वर्ग में टॉपर।
5 - सूरज कुमार - 83.5 - एसटी वर्ग में टॉपर।

बीएफए

1 - प्रज्ञा पांडेय - 219.9 - सामान्य वर्ग में टॉपर।
2- आरती देवी - 211.5 - ओबीसी वर्ग में टॉपर।
3- सचिन कुमार - 194.5 - एससी वर्ग में टॉपर।
4- दिलीप कुमार - 105 - एसटी वर्ग में टॉपर।


कटऑफ और सीट

प्रवेश समिति के निदेशक प्रो. मनमोहन कृष्ण ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं में कटऑफ अंक भी निर्धारित हैं। सामान्य श्रेणी के लिये 90 अंक, ओबीसी में 80 अंक व एससी-एसटी में शून्य से अधिक अंक पाने वालों को सफल माना गया है। गौरतलब है कि बीए एलएलबी की 126 सीटों के लिये 3600 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लगभग 3500 ने परीक्षा दी और 1980 ने क्वालीफाई किया है। 126 सीट में से छह सीटें इम्प्लॉइज कोटे की हैं। बीकॉम की 2 हजार सीटों के लिए 9 हजार ने आवेदन किया था। जिसमें 4 हजार ने क्वालीफाई किया है। वहीं बीएफए की 30 सीटों के लिए 380 और बीपीए की 91 सीटों के लिए 350 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। दोनों में 80-80 फीसदी अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया।

Comments
English summary
Allahabad University declared admission result, see Result and Topper
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X