उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: यूको बैंक में करोड़ों की चोरी का मास्टरमाइंड हसन चिकना मुंबई से गिरफ्तार

Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद के यूको बैंक में करोड़ों की चोरी को अंजाम देने वाले हसन चिकना गैंग के सरगना खलील शेख उर्फ हसन चिकना को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि हसन चिकना को यूपी पुलिस की जगह झारखंड व मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोचा है। हसन चिकना मुंबई में भी एक बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बता दें कि हसन चिकना ने इलाहाबाद यूको बैंक से पहले भी कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें झारखंड के बोकरो स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में करोड़ों की चोरी ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था।

करोड़ों की हुई है चोरी

करोड़ों की हुई है चोरी

यूको बैंक की इलाहाबाद शाखा में 29 अप्रैल की रात चोरों ने 17 लॉकर तोड़कर करोड़ों रुपये के जेवर व नगदी उड़ा दी थी। शुरूआती जांच में ही 5 करोड़ की चोरी की पुष्टि हो गई थी। इस वारदात से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई और लगातार सुर्खियों में रहे इस मामले में पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़ती रही। बैंक के अंदर से मिले एक गैस सिलेंडर के आधार पर सबसे पहले पुलिस सिलेंडर देने वाले दुकानदार तक पहुंची थी। उसके बाद उसकी पहचान पर चोरों को कमरा दिलाने वाले, फिर उनका उनका सहयोग करने वाले लोगों पर पुलिस शिकंजा कसती चली गई और कड़ी दर कड़ी एक के बाद एक चोर गिरफ्तार किए जाते रहे। हालांकि 6 लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस सोने-चांदी के जेवरातों को बराबर नहीं कर सकी थी, बरामदगी के नाम पर सिर्फ 10 लाख रुपए मिले थे। लेकिन, अब लगभग 5.5 किलो सोना पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें यूको बैंक में हुई चोरी का भी माल शामिल है।

 रिमांड पर आएगा

रिमांड पर आएगा

इलाहाबाद पुलिस के अनुसार हसन चिकना के पास से 5.5 किलो सोने के जेवरात और 35 लाख रुपए करेंसी भी मिली है। फिलहाल अब इलाहाबाद पुलिस चिकना को रिमांड पर इलाहाबाद ले आने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर रही है। जिसके तहत चिकना के खिलाफ वारंट 'बी' जारी कराने के लिए अर्जी डाली जाएगी और वारंट जारी होने के बाद उसकी कस्टडी रिमांड के लिए पुलिस न्यायालय में अर्जी देगी।

कौन आया गिरफ्त में

कौन आया गिरफ्त में

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार 6 बदमाशों में से अकबर व हामिद निवासी लक्खीपुर मस्तानगढ़ थाना राजमहल जिला साहबगंज, धनेश्वर निवासी कटिहार में मनिहारा बिहार, अमजद उर्फ अजमेरी निवासी जीटीबी नगर करेली इलाहाबाद, आजाद शेख निवासी राजमहल झारखंड और बाबला उर्फ बब्लू निवासी हड्डी गोदाम थाना करेली इलाहाबाद शामिल हैं। जबकि इसी कड़ी में अब हसन चिकना का भी नाम जुड़ गया है। यूको बैंक चोरी का खुलासा करते हुये पुलिस ने बताया था कि यूको बैंक में चोरी की वारदात कुल 10 बदमाशों शामिल थे, लेकिन बैंक के अंदर सिर्फ 3 ही गये और वह तीनो अभी भी फरार हैं। चोरी का ज़्यादातर माल उनके ही पास है। जिसमें सरगना हसन चिकना, रहीम उर्फ टर्की व लवरेज शामिल हैं। इसमें से अभी हसन चिकना पकड़ा गया है और बाकी दोनों अब भी फरार हैं।

<strong>ये भी पढे़ं- 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा से ऐन पहले हुआ बड़ा बदलाव, शामिल होने जा रहे छात्र जरूर पढ़ लें </strong>ये भी पढे़ं- 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा से ऐन पहले हुआ बड़ा बदलाव, शामिल होने जा रहे छात्र जरूर पढ़ लें

Comments
English summary
allahabad uco Bank theft mastermind hasan chikna arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X