उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ये रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल टॉपर अंजली वर्मा की मार्कशीट, गणित में हैं 100 में से 100 नंबर

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल की परीक्षा में यूपी टॉप करने वाली अंजली वर्मा अब पूरे प्रदेश में एक जाना-माना नाम हैं। लेकिन, गुमनामी के अंधेरे से निकलकर अंजली कैसे आज आसमान को छू रही हैं, उसका एक ही कारण था उनकी कड़ी मेहनत। अपनी मेहनत के दम पर अंजली वर्मा ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में ना सिर्फ टॉप किया बल्कि मैथमेटिक्स में 100 में से 100 नंबर लाकर लड़कियों के मन में गणित को लेकर पैदा होने वाले खौफ को भी नेस्तनाबूत कर दिया। आप भी यूपी बोर्ड की टॉपर की मार्कशीट देखिए कि किस तरह से उन्होने अपनी सफलता की कहानी खुद लिखी।

allahabad see the marksheet of up board topper anjali verma

कहां की रहने वाली हैं अंजली
यूपी बोर्ड की टॉपर का नाम इलाहाबाद से जुड़ा है और हर कोई अंजली के बारे में जानना चाहता है। लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि अंजली वर्मा उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की रहने वाली हैं। अंजली यहां के एक छोटे से गांव इयाकी सूबेदार का पुरवा में पैदा हुईं। शुरूआती शिक्षा के बाद यह आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद आ गई है और जन्मभूमि छोड़कर अब संगम नगरी को कर्मभूमि बना चुकी हैं।

allahabad see the marksheet of up board topper anjali verma

भाई-बहन के साथ रहती हैं
इलाहाबाद में अपने भाई-बहनों के साथ पढ़ाई कर रही अंजली मां बाप से दूर हैं। लेकिन, उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए बहन दीक्षा और चचेरे भाई राजमणि वर्मा एक साये की तरह साथ खड़े रहते हैं, जो अंजलि को हर रोज आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। घर में सबसे छोटी होने के कारण अंजली हमेशा से सबकी दुलारी रहीं और यही कारण था कि कभी छोटी सी भी शिकन चेहरे पर आते ही भाई-बहन उसे घेर लेते थे। किसान पिता और हेड मास्टर मां अंबेडकरनगर में ही रहते हैं और उनसे दूर अंजलि खुद अपनी तकदीर अपनी मेहनत से लिख रही हैं।

allahabad see the marksheet of up board topper anjali verma

अद्भुत चीजे हैं पसंद
वैसे तो अंजलि को सबसे ज्यादा पढ़ाई पसंद है और पढ़ाई से बहुत कम समय बचता है। लेकिन, पढ़ाई के अलावा उन्हें क्रिकेट खेलना और देखना दोनों अच्छा लगता है। जबकि दोस्तों के बीच बातचीत करना भी उन्हें पसंद है। अंजलि अपनी हॉबी में फिल्मों को तो नहीं जगह देती हैं, लेकिन उन्हें हॉलीवुड की फिल्में पसंद है। खासकर एवेंजर्स सीरीज और स्टार वार्स जैसी फिल्में। जिसमें कैरेक्टर्स कुछ अलग करते हैं और अलौकिक शक्तियों के मालिक होते हैं।

मिसाइल मैन हैं आदर्श
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रभावित अंजली वर्मा अपना आदर्श पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉक्टर अब्दुल कलाम को ही मानती हैं। अंजली ने उनकी किताबें भी पढ़ी हैं और हमेशा से उनके बारे में कुछ न कुछ पढ़ती रहती हैं। मिसाइल मैन के कारनामों से बेहद ही प्रभावित अंजलि भी उनकी तरह नए-नए खोज कर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।

कितने मिले अंजली को नंबर
अंजली वर्मा को हिंदी में 92 नंबर, अंग्रेजी में 99, मैथमेटिक्स में 100 , विज्ञान में 99 , सोशल साइंस में 90 और ड्राइंग में 98 नंबर मिले हुए हैं। कुल 578 नंबर उन्होंने 600 के पूर्णांक से हासिल किए हैं।

<strong>ये भी पढे़ं- VIDEO: स्वाति सिंह को देखकर अपनी दुकानें छोड़कर भागने लगे दुकानदार, जमकर लगाई फटकार </strong>ये भी पढे़ं- VIDEO: स्वाति सिंह को देखकर अपनी दुकानें छोड़कर भागने लगे दुकानदार, जमकर लगाई फटकार

Comments
English summary
allahabad see the marksheet of up board topper Anjali Verma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X