उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिपाही भर्ती-2015 का संशोधित कटऑफ जारी, अंदर दिए लिंक के जरिए देखें परिणाम

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती-2015 का संशोधित कटऑफ जारी कर दिया है। इससे पहले बोर्ड ने कट ऑफ अंक के मूल्यांकन में गड़बड़ी पाए जाने पर चयनित 11516 महिलाओं का चयन परिणाम रद्द कर दिया था। जिसकी अगली प्रक्रिया के तहत अब संशोधित कटऑफ जारी कर दिया है। अभ्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर नये परिणाम का कट ऑफ देख सकते हैं। बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया गया है कि नये सिरे से कट ऑफ जारी कर दिये गये हैं। अब दोबारा अभिलेख सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा के लिये कट ऑफ में आने वाले अभ्यर्थियो को बुलाया जायेगा। इस भर्ती में महिला पुलिस आरक्षी व पुरूष पीएसी आरक्षी का नया कटऑफ जारी किया गया है। हालांकि अभी पीएसी महिला आरक्षी का नया कटऑफ जारी नहीं हुआ है।

allahabad Revised cutoff of police recruitment -2015 see results through the link given inside

कैसे देखें
सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाये। यहां मुख्य पेज पर ही आपको लिंक दिखाई पड़ेगा। आप इस पर क्लिक करे नये संशोधित कट ऑफ श्रेणी अनुक्रम में जारी किये गये हैं।

लिंक - सूचना/विज्ञप्ति महिलाओं के लिये पुलिस आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती-2015 का संशोधित चयन परिणाम

लिंक -
सूचना/विज्ञप्ति पुरूषों के लिये आरक्षी पी0ए0सी0 के पदों पर सीधी भर्ती-2015 का संशोधित चयन परिणाम

क्या है मामला
2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 34716 पदों पर सिपाही भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमे 23200 पुरुष सिपाही के लिए जबकि 11516 पद महिला कांस्टेबल के लिए थे। इसका रिजल्ट 15 मई को जारी किया गया तो महिला अभ्यार्थियों ने रिजल्ट पर आपत्ति जताई थी। आपत्ति में बताया गया कि महिला कांस्टेबल के कट ऑफ मार्क्स के मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई है। इसके चलते पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन सामान्य वर्ग में हो गया और बोर्ड द्वारा जारी कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी भी चयन से वंचित रह गए। महिला अभ्यार्थियों की शिकायत के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती-2015 के तहत चयनित 11516 महिलाओ का चयन परिणाम रद्द कर दिया और अब नये सिरे से पुनः कटऑफ जारी किया है। महिला के साथ पुरूष आरक्षी का भी कटऑफ जारी किया गया है।

<strong>ये भी पढ़ें- इमरजेंसी में पहुंचे घायल का डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया इलाज</strong>ये भी पढ़ें- इमरजेंसी में पहुंचे घायल का डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया इलाज

English summary
allahabad Revised cutoff of Separate recruitment -2015 see results through the link given inside
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X