उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फर्जीवाड़ा: उस इंटरव्यू का 'कॉल लेटर' लेकर पहुंचा था आयोग जिसकी नियुक्ति भी हो चुकी थी

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में भर्तियों की सीबीआई जांच के बीच फर्जीवाड़े को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। इलाहाबाद स्थित आयोग के मुख्यालय पर एक युवक फर्जी कॉल लेटर लेकर पीसीएस-जे का इंटरव्यू देने पहुंचा, जिससे हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने युवक को कॉल लेटर के साथ दफ्तर में बैठा लिया और पुलिस बुलाई गई। लंबी पूछताछ के बाद युवक ने कॉल लेटर से लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर हुए फर्जीवाड़े की जानकारी दी है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल घटना की सूचना आयोग की भर्ती की जांच कर रही सीबीआई को भी दे दी गई है। युवक की पूरी डिटेल लेकर उसको छोड़ दिया गा। मामले में सीओ सिविल लाइंस श्रीश्चंद्र ने बताया कि लोक सेवा आयोग की ओर से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है आखिर युवक तक कॉल लेटर कैसे पहुंचा।

allahabad man reached to public service commission office with a fake call letter

क्या है मामला
आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि सोमवार को यूपी के सहारनपुर जिले से पुष्पांग तिवारी नाम का युवक आयोग के दफ्तर पहुंचा। पुष्पांग के पास 2013 की पीसीएस-जे भर्ती का इंटरव्यू का कॉल लेटर था और इसे दिखाते हुए इंटरव्यू के लिये आने की बात कही। यह सूचना जैसे ही आयोग के अफसरों को मिली हड़कंप मच गया और पुष्पांग को कार्यालय में बैठाया गया और पुलिस को बुलाकर उससे लंबी पूछताछ की गई। दरअसल यह मामला इसलिये भी गंभीर है क्योकि कॉल लेटर में तत्कालीन सचिव महेंद्र कुमार के हूबहू दस्तखत बने हैं। अब इस दस्तखत का भी परीक्षण कराया जा रहा है।

विवादित थी भर्ती
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की 2013 की पीसीएस-जे परीक्षा काफी विवाद में फंसी थी। इस भर्ती के हाईकोर्ट पहुंचने के बाद इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। हालाकि बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर यह भर्ती पूरी हुई और इसमे चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति तक दी जा चुकी है। फिलहाल आयोग की ओर से मामले की तहरीर देकर इसकी विस्तृत जांच कराने की मांग की गई है।

<strong>ये भी पढे़ं-लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सपा की राष्ट्रीय बैठक कल, गठबंधन पर होगा बड़ा फैसला </strong>ये भी पढे़ं-लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सपा की राष्ट्रीय बैठक कल, गठबंधन पर होगा बड़ा फैसला

Comments
English summary
allahabad man reached to public service commission office with a fake call letter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X