उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एशिया के सबसे बड़े टेंट विक्रेता लल्लू जी एंड संस का इलाहाबाद गोडाउन जलकर खाक, भारी नुकसान

Google Oneindia News

इलाहाबाद। एशिया के सबसे बड़े टेंट विक्रेता और राष्ट्रीय स्तर पर टेंट का कारोबार करने वाले 'लल्लू जी एंड संस' का इलाहाबाद गोडाउन आज आग की भेंट चढ़ गया। कई घंटों तक आग तांडव मचाती रही और गोदाम में भारी नुकसान के साथ पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। बता दें कि लल्लू जी एंड संस के टेंट का कारोबार पूरे देश में न सिर्फ फैला हुआ था, बल्कि हर साल प्रयाग में लगने वाले माघ मेला व कुंभ में मेले को सजाने का काम भी यह करते थे। इतना ही नहीं देश में लगने वाले अन्य कुंभ समेत टेंट से संबंधित हर बड़े आयोजन बगैर लल्लू जी एंड संस की सप्लाई के पूरे नहीं हुआ करते थे। देश के कई हिस्सों में इन्होंने अपना फ्रेंचाइजी कार्यालय भी बना रखा है। इसी कारण इन्हें एशिया का सबसे बड़ा टेंट कारोबारी भी घोषित किया गया है।

allahabad lallu ram and sons go down sets on fire

मुख्यालय आग से जला
जो गोडाउन आज आग की भेंट चढ़ा यह लल्लू जी एंड संस के टेंट कारोबार का केंद्र था। इसका मुख्यालय और मुख्य ऑफिस इलाहाबाद के रामबाग में ही स्थित है और यही पर इसका टेंट गोदाम था, जिसमें आज अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते बड़े पैमाने पर आग ने तबाही मचाई है। आश्चर्य इस बात का है कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय रहते और मौके पर पहुंच जाती तो नुकसान से काफी कुछ बचाया जा सकता था। लेकिन, फायर ब्रिगेड की जब पहली गाड़ी पहुंची तो आग बुझाने के दौरान उसका पानी खत्म हो गया और इसी तरह एक एक कर 3 गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक आग अपने विकराल रूप में आ चुकी थी। यही कारण था कि आग बुझाते-बुझाते लगभग पूरे गोडाउन को ही साफ कर गई।

कुंभ मेले के टेंट प्रमुख
2019 में कुंभ मेला लगने वाला है और मेले का लगभग बहुत बड़ा हिस्सा लल्लू जी एंड संस की कंपनी सजाने वाली थी। लेकिन, अब इतने बड़े पैमाने पर नुकसान के बाद आखिर कैसे संगम की रेती पर टेंट का शहर बसेगा? यहा सवाल अब सबके सामने होगा। फिलहाल दोपहर में लगी आग देर शाम तक सुलगती रही और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग को बुझाने के प्रयास में जुटी रहीं। हालांकि लल्लू जी एंड संस के गोदाम के अलावा आग दूसरी जगह नहीं फैली और दूसरी जगह नुकसान नहीं हुआ है। अभी मौके पर भारी फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच चुके हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। लेकिन, आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चल सका है।

ये एशिया के सबसे बड़े टेंट विक्रेता और राष्ट्रीय स्तर पर टेंट का कारोबार करने वाले 'लल्लू जी एंड संस' का इलाहाबाद गोडाउन आज आग की भेंट चढ़ गया। कई घंटों तक आग तांडव मचाती रही और गोदाम में भारी नुकसान के साथ पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा।

<strong>ये भी पढे़ं- CBSE 10th Result: स्कूल के अलावा घर में भी 5 घंटे पढ़कर शामली की नंदिनी बनी टॉपर</strong>ये भी पढे़ं- CBSE 10th Result: स्कूल के अलावा घर में भी 5 घंटे पढ़कर शामली की नंदिनी बनी टॉपर

Comments
English summary
allahabad lallu ram and sons go down sets on fire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X