उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा के लिए बड़ी खुशखबरी, यूपी में 37 में से जीतीं 36 सीटें

Google Oneindia News

इलाहाबाद। देश की नजर इस समय कर्नाटक चुनाव पर है और यहां होने वाली हार-जीत आगामी लोकसभा चुनाव में प्रभाव डालेगी, लेकिन चुनावी संग्राम के बीच भाजपा के लिए बड़ी खबर है। कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट से पहले यूपी में भाजपा ने 37 में से 36 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है। यह सीटे यूपी में सहकारी बैंकों के प्रबंधन समिति की हैं, जहां सपा का एकक्षत्र राज चलता रहा है। दरअसल शुक्रवार को यूपी में सहकारी बैंकों के प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ था। जिस पर एकतरफा भाजपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा ने यूपी के 37 जिलों में 36 जिला सहकारी बैंकों की प्रबंध प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। जबकि आजमगढ़ में चुनाव स्थगित हो गया था जिसके कारण वहां कमल नहीं खिल सका।

मायने रखती है जीत

मायने रखती है जीत

यह जीत इसलिए मायने रखती है क्योंकि हाल ही में फूलपुर और गोरखपुर के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन से एक नया सियासी समीकरण बना था। जिससे भाजपा को पार पाने के लिए नई रणनीति बनानी थी और उसी नई रणनीति के साथ भाजपा ने विपक्षी दलो को पटखनी दी है।

कई जगह निर्विरोध चुनाव

कई जगह निर्विरोध चुनाव

यूपी जिला सहकारी बैंक प्रबंधन समिति के चुनाव में कई जगहों पर तो भाजपा प्रत्याशियों को टक्कर ही नहीं मिली और वह सीधे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। जबकि जिन स्थानों पर चुनाव हुआ, वहां भी भाजपा ने जीत हासिल की। इलाहाबाद में भाजपा नेता अमरनाथ मौर्य ने निर्विरोध जीत हासिल की जबकि लखनऊ जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन दिनेश तिवारी बने व फैजाबाद में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रताप सिंह निर्विरोध चुने गए हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, सुल्तानपुर महोबा, हमीरपुर समेत कुल 36 जिलो पर कमल खिला है।

ऐसी थी रणनीति

ऐसी थी रणनीति

बता दें कि यूपी जिला सहकारी बैंक प्रबंधन समिति पर अधिकांश तौर पर सपा और बची खुची सीटी पर बसपा राज करती रही है। लेकिन यह पहली बार है जब भाजपा ने इस चुनाव के लिए पूरी चुनावी रणनीति बनाई और जमीन पर उतरकर जीत का समीकरण तैयार किया। इसके लिये क्षेत्रवाद मिशन का फंडा अपनाया गया और इस चुनाव के लिए प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर को प्रभारी बनाया गया था। क्षेत्रवाद मिशन फंडे के तहत सभी क्षेत्रों में प्रभारी बनाए गए थे और उनपर हर हाल में सीट जीतने का बार दिया गया था। जिसमे आजमगढ़ को छोडकर हर जगह भाजपा ने जीत न हासिल की है।

इन्होंने निभाई भूमिका

इन्होंने निभाई भूमिका

यूपी जिला सहकारी बैंक प्रबंधन समिति के चुनाव में भाजपा की जीत में क्षेत्रीय प्रभारी ही अहम किरदार में रहे। जिनमे पश्चिम से डीके शर्मा, ब्रज में आलोक सिंह , कानपुर में अरविंद साहनी, काशी में आरती कुशवाहा, गोरखपुर में बाल्मीकि त्रिपाठी चुनावी गोट सेट की थी। फिलहाल बेहतर परिणाम से भाजपा उत्साहित है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने इस जीत पर सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है ।

ये भी पढे़ं- दोनों पैरों से दिव्यांग महिला का ऐसी जगह लटकता मिला शव, देखकर पुलिस भी रह गई सन्न

Comments
English summary
allahabad Bjp won 36 seats out of 37 seats in up co-operative banks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X