उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारी बारिश के चलते उत्‍तर प्रदेश में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

Google Oneindia News

लखनऊ, 16 सितंबर। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। लगातार बारिश के चलते राजधानी लखनऊ की ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गई हैं। शहर में हर तरफ जलजभराव की स्थिति है। वहीं प्रदेश के अन्‍य जिलों में भारी बारिश होने के कारण स्थिति गंभीर हो चुकी है। प्रदेश भर में हुई बारिश और अगले 24 घंटे तक बारिश होने के मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के चलते 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के सभी स्‍कूल कालेज बंद रखने का आदेश प्रदेश सरकार ने जारी किया है।

lko

गुरुवार की शाम जारी किए गए आदेश के अनुसार भारी बारिश के मद्देनजर राज्य भर के सभी स्कूल और कॉलेज अगले दो दिन के लिए बंद रहेंगे। ये आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी किया गया। पहले एक दिन स्‍कूल बंद करने का आदेश दिया था इसके बाद मौसम विभाग के रेड अलर्ट जारी करने के बाद दो दिन तक सभी स्‍कूल और कालेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

बता दें उत्‍तर प्रदेश में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभा ने राज्‍य के पांच जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी समेत हरदोई फर्रूखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, शाहजहांपुर की हालत बत्‍तर हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों के अंदर तेज से भीषण बारिश होने की संभावना है।

पानी में डूबा नवाबों का शहर लखनऊ

बता दें प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10-12 घंटे के भीतर ही करीब 100 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिसके चलते जिले के जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। प्रशासन ने बताया है कि बारिश के चलते जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने सभी पंप स्टेशनों को चालू कर दिया है। वहीं सीवेज मैनेजमेंट की टीमों को भी अलर्ट जारी किया गया। भारी बारिश के चलते कई बड़े नेताओं के घर मेे भी पानी घुस गया। लोगों के घरों में पानी भर गया। सड़कों पर जगह-जगह गहने गड्ढ़े होने से कई गाडि़यां भी फंसी हुई नजर आई।

लखनऊ में भारी बारिश, कई नेताओं के घरों में भरा पानी, अलर्ट पर प्रशासन, कहा- घरों से ना निकलेंलखनऊ में भारी बारिश, कई नेताओं के घरों में भरा पानी, अलर्ट पर प्रशासन, कहा- घरों से ना निकलें

गुरुवार से स्‍कूल खोलने के दिए गए थे आदेश

बता दें 16 सितंबर यानी गुरुवार से ही उत्तर प्रदेश में माध्यमिक स्कूल, इंटर कॉलेज से खुले थे। इस दौरान विद्यालयों में पर्याप्त इंतजाम हैं या नहीं इसके लिए विद्यालय निरीक्षण के लिए अधिकारियों की एक टीम को तैयात किया गया था लेकिन लखनऊ समेत अन्‍य जिलों में हुई बारिश के कारण अधिकांश स्‍कूल खुल नहीं सके।

Comments
English summary
All schools and colleges to remain closed on newt 2 days in Uttar Pradesh due to heavy rains
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X