उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

6 इंच टूटी थी रेल पटरी, दूसरी लाइन के ड्राइवर ने इसे देख बचाया बड़ा हादसा

Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद के बमरौली रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया। हादसा रेलेवे ड्राइवर की सावधानी की वजह से टला। यहां पर स्टेशन के पास पटरी टूट गई थी, जिस पर से वीआईपी ट्रेन प्रयागराज समेत कई ट्रेन गुजरने वाली थी। लेकिन, इसी बीच बगल वाले ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने टूटी पटरी देखी तो ट्रेन रोकर स्टेशन मास्टर व कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जिसके बाद डाउन लाइन की पटरी पर आ रही सभी ट्रेन को जहां तहां रोक दिया गया। पटरी को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को धीमी गति से पार कराया गया। इस दौरान प्रयागराज, मगध, हमसफर, सियाहदह-अजमेर और रीवा एक्सप्रेस आदि ट्रेन प्रभावित रही।

Alertness of railway driver saves thousand life in Allahabad

दूसरी ट्रेन के डाइवर ने देखी टूटी पटरी
इलाहाबाद के बमरौली रेलवे स्टेशन के समीप डाउन लाइन की पटरी पर सुबह 5.32 बजे मालगाड़ी केएस-2 जब पहुंची तो लोको पायलट आलोक कुमार और सहायक लोको पायलट संतोष कुमार ने पटरी पर बडा क्रैक देखा। पटरी से लगभग 6 इंच का ऊपरी हिस्सा टूट कर पटरी से अलग हो गया । कुछ ही देर में इसी ट्रैक से प्रयागराज समेत एक दर्जन से अधिक सवारी व माल गाड़ियों आनी थी। कंट्रोल रूम में लोको पायलट ने सूचना भेजी तो हडकंप मच गया। आनन-फानन में पीडब्ल्यूआइ की रेलवे यूनिट मौके पर पहुंची और कॉशन लगाकर गाड़ी को पास कराया गया।

होता बड़ा हादसा
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील बंसल ने बताया कि बमरौली स्टेशन के लूप लाइन के बाद स्टार्टर सिग्नल के आगे किमी. नंबर 833/28-26 पर फ्रैक्चर हुआ था। लोको पायलट की सूझबूझ से सही समय पर ट्रेनों का संचालन रोक कर फ्रैक्चर ठीक किया गया। अगर यहां से तेज रफ्तार में ट्रेन गुजरती तो बडा हादसा हो सकता था। फिलहाल ट्रैक बदलने के बाद यातायात सामान्य कर दिया गया है। मालगाड़ी के लोको पायलट को इसके लिये पुरस्कृत किया जायेगा।

Comments
English summary
Alertness of railway driver saves thousand life in Allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X