उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिला आयोग के बजट से मर्सिडीज और लैंड क्रूजर खरीद रहे अखिलेश यादव

Google Oneindia News

Akhilesh Yadav-gets-mercedes benz
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव एक बार फिर से निशाने पर हैं। बंदायू गैंगरेप जैसे दिल दहला देने वाला राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में जहां महिलाओं की सुरक्षा पर दुनिया भर में सवाल पूछे जा रहे थे तो वहीं अखिलेश राज्‍य महिला आयोग का बजट कम करने में लगे हुए थे।

जो एक खास बात इसमें निकलकर आई है वह है अखिलेश यादव की ओर से यह बजट उनकी दो सेवेन स्‍टार मर्सिडीज कारों और दो लैंड क्रूजर के लिए कम किया गया।

एक एक्टिविस्‍ट की ओर से दायर आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है। सोशल एक्टिविस्‍ट उर्वशी शर्मा ने जब एक आरटीआई दायर की तो उसका जो जवाब उन्‍हें हासिल हुआ, उसे देखकर वह हैरान रह गई।

उर्वशी को जानकारी दी गई है कि समाजवादी पार्टी की ओर से पिछले दो वर्षों के दौरान राज्‍य महिला आयोग को मिलने वाले बजट में कमी की जाती रही है।

राज्‍य सरकार की ओर से महिला आयोगा को जानकारी दी गई है कि वर्ष 2011-2012 और 2012-2013 में महिला आयोग के बजट में करीब 85 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है।

वर्ष 2011-2012 में आयोग को 5.1 करोड़ रुपए बतौर वित्‍तीय अनुदान मिले थे और इसे घटाकर 4.16 करोड़ कर दिया गया जिसमें से 3.9 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है।

वहीं वर्ष 2013-2014 में इस राशि को सिर्फ 75 लाख रुपए तक ही सीमित कर दिया गया। उर्वशी शर्मा की मानें तो वह इस रवैये को देखकर काफी आश्‍चर्यचकित हैं।

उर्वशी के मुताबिक यह राज्‍य सरकार का एक ऐसा मसला है जहां पर शीर्ष के राजनीतिक नेतृत्‍व से लेकर ब्‍यूरोक्रेसी तक हर किसी ने उस मौके को गंवाने में जरा भी देर नहीं लगाई जहां वह यह साबित कर सकें उन्‍हें महिला सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है।

उर्वशी को इस बात पर काफी हैरानी है कि अगर राज्‍य में आर्थिक तंगी थी या फिर सरकार के पास पैसे नहीं थे तो फिर सरकार ने मर्सिडीज और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियां कैसे खरीद डालीं? फिलहाल उत्‍तर प्रदेश के 41 वर्षीय मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।

Comments
English summary
Uttar Pradesh CM Akhilesh Yadav spending money on Mercedes Benz and Land Cruiser but cuts budget for women commission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X