उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने वालों को मुफ्त में काढ़ा और च्यवनप्राश बांटे सरकार: अखिलेश यादव

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अगुआ अखिलेश यादव ने कहा है कि, सरकार आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने वालों को मुफ्त में काढ़ा और च्यवनप्राश बांटे। अखिलेश ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- आयुष मंत्रालय की तरफ़ से टीवी पर दिखा रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए काढ़े व च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए। यदि ये वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उपाय हैं तो संकटकाल में सरकार इनकी मुफ़्त आपूर्ति करे।

Akhilesh Yadav Says- Govt Should Provide Chyawanprash And Kadha For Free If It Works Against Covid-19

अखिलेश ने यह कहा कि, 'आरोग्य सेतु' का उपयोग करने पर ये पुरस्कार स्वरूप दिये जाएं तो लोग प्रोत्साहित होंगे। यादव ने यह बात आयुष मंत्रालय की ओर से जारी सुझावों की लिस्ट के बारे में कही। इन्हीं सुझावों में बताया गया है कि इन तरीकों से इम्युनिटी बढ़ाकर कोरोना से बचा जा सकता है। ज्ञातव्य है कि, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले लोगों से अपील की थी कि वे आयुष मंत्रालय की सलाह मानें और आयुर्वेदिक तरीके से अपनी इम्युनिटी बढ़ाए।

Akhilesh Yadav Says- Govt Should Provide Chyawanprash And Kadha For Free If It Works Against Covid-19

कोरोना का संक्रमण फैलने के साथ ही आयुष मंत्रालय ने लोगों को इम्युनिटी सुधारने के लिए जो कुछ उपाय सुझाए थे, उन्हीं सुझावों में कहा गया कि च्यवनप्राश खाने और हर्बल टी या काढ़ा पीने से इम्युनिटी में सुधार लाया जा सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लोग रोज एक चम्मच च्यवनप्राश के साथ सुबह की शुरुआत करें। जिन लोगों को डायबीटीज की समस्या है वे शुगर फ्री च्यवनप्राश खा सकते हैं। हर्बल टी या काढ़ा पिएं। इसके लिए तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च और अदरक और मुनक्का को एक साथ पानी में उबाल लें और छानकर उस पानी का सेवन करें।
आयुष मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि, लोग दिन में 1 से 2 बार यह काम कर सकते हैं। अगर इस काढ़े को पीने में परेशानी आए तो टेस्ट के लिए इसमें गुड़ या नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी लॉकडाउन को धता बताते हुए हरियाणा आ गए और क्रिकेट खेलायह भी पढ़ें: भाजपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी लॉकडाउन को धता बताते हुए हरियाणा आ गए और क्रिकेट खेला

Comments
English summary
Akhilesh Yadav Says- Govt Should Provide Chyawanprash And Kadha For Free If It Works Against Covid-19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X