'जनता से पहले तुमने हमें ही पैदल कर दिया', पीएम के काफिले का वीडियो शेयर कर अखिलेश ने योगी पर कसा तंज
लखनऊ, 17 नवंबर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर समाजवादी पार्टी और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के बीच चल रही तकरार थमने का नाम नहीं ले रही हैं। तो वहीं, मंगलवार 16 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर दिया। लोकार्पण के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसी कार्यक्रम का एक वीडियो सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी पर तंज कसा है।

बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे...
दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार (17 नवंबर) को एक वीडियो ट्वीट किया है। ट्वीट किए वीडियो में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पैदल चलते हुए नजर आ रहे हैं और सामने पीएम नरेंद्र मोदी की गाड़ी भी साफ देखी जा सकती है। पीएम मोदी की गाड़ी के पीछे पैदल चलते सीएम योगी का वीडियो ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्षअखिलेश यादव ने तंज किया है। अखिलेश यादव ने लिखा,
तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया,
जनता से पहले तुमने ही हमें 'पैदल' कर दिया।
बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे...
|
क्या है छह सेकंड के वीडियो में
अखिलेश यादव ने जो वीडियो ट्वीट किया है, वो छह सेकंड का है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पीएम की गाड़ी आगे चल रही हैं और गाड़ी के आस-पास सुरक्षा गार्डों का घेरा है। वहीं, उनके ठीक पीछे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं, जो पैदल चल रहे है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के पैदल चलने और पीएम मोदी के आगे कार में बैठकर जाने को लेकर तंज कसा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021 |
सपा के काम का श्रेय लेने को मची है 'खिचम-खिंचाई'
इससे पहले अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सांकेतिक उद्घाटन करने की फोटोज ट्वीट की थी। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के काम का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए टि्वटर पर लिखा है, 'फीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है 'खिचम-खिंचाई'। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा 'बहुरंगी पुष्पवर्षा' से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।'
ये भी पढ़ें:- चंदौली: जफरपुर गांव के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे, बाधित हुआ रूट