AC की आदत हो गई है अखिलेश यादव को लखनऊ जाकर दूंगा सुझाव', बयान के बाद ओम प्रकाश राजभर का यू टर्न
नई दिल्ली, 23 मई। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश यादव सपा सहयोगी सुभासपा चीफ की टिप्पणी के बाद भाजपा नेता चुटकी ले रहे हैं। वहीं ओम प्रकाश राजभर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अखिलेश यादव को लेकर की गई टिप्पणी से मुकर गए हैं। उन्होंने अपने बयान पर यू टर्न लेते हुए कहा है कि मैं लखनऊ जाकर उन्हें सुझाव दूंगा कि वे ज्यादा से ज्यादा घर से बाहर निकलकर लोगों मिलते रहें।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश यादव को वातानुकूलित कमरों की आदत हो गई है। जबकि बाद में इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को बाहर जाना चाहिए और विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलना चाहिए। राजभर ने कहा कि सभा में उनका यही कहना था। अपने बयान से यू टर्न लेते हुए सुभासप प्रमुख ने कहा कि मैं लखनऊ जाऊंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि वह बाहर जाएं और लोगों से मुलाकात करें।
मंकीपॉक्स के प्रकोप को लेकर चौंकाने वाला दावा, षड्यंत्रकारी सिंद्धातों ने बताई ये वजह
'अभी बुबआ वैकेशन मोड में है'- शहजाद पूनावाला
पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) चीफ ओम प्रकाश राजभर के बयान के बाद भाजपा के शहजाद पूनावाला ने चुटकी ली है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा गया है कि सपा के सहयोगी ओपी राजभर का कहना है कि अखिलेश यादव एसी के बहुत आदी हैं और सड़कों पर नहीं उतर रहे हैं... खैर परिवार पहले। पार्टियां आमतौर पर विदेश दौरे / एसी / छुट्टी / पार्टी मोड में 4.5 साल बिताती हैं। चुनाव से पिछले 6 महीने पहले वे प्रचार मोड में चले जाते हैं। अभी बबुआ वेकेशन मोड में हैं।'