उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बच्ची के बाप ने दंपति से कहा था- इसे पकड़ो जरा पानी पीके आता हूं,​ साल बीत गया पर वो नहीं लौटा

Google Oneindia News

आगरा। एक दंपति डेढ़ साल की बच्ची को लिए उसके माता-पिता की तलाश में भटक रहा है। सालभर पहले उस बच्ची का पिता धोखा देकर बच्ची को दंपति के हाथों में थमा गया था। उसने कहा था-'जरा इस बच्ची को पकड़िए, मैं पानी पीकर आता हूं।' मगर, वह फिर लौटकर नहीं आया। तब से दंपति उस बच्ची के माता-पिता को खोज रहे हैं। जो शख्स बच्ची को देकर गया था, संभवत: वही उसका पिता था। आगरा में रहने वाला दं​पति उस बच्ची के माता-पिता की तलाश करते-करते मैनपुरी पहुंच गया और वहां जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र लिखा।

मजदूर दंपति के पास बच्ची को छोड़ गया वो

मजदूर दंपति के पास बच्ची को छोड़ गया वो

दंपति का कहना है कि हमें इस मासूम बच्ची के माता-पिता नहीं मिल रहे। कृपया इसे उन तक पहुंचाने में मदद करें। यह पूरा मामला दरअसल, आगरा के बिजली घर क्षेत्र से जुड़ा है, जहां थाना सदर बाजार निवासी करुआ कुशवाहा अपनी पत्नी रामवती के साथ 1 साल पूर्व कहीं बाहर जाने के लिए बिजली घर चौराहे पर सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी एक शेखर नामक व्यक्ति ने उसे अपनी बच्ची पकड़ा दी थी। शेखर ने कहा था कि जरा पानी पीके आता हूं और वह फिर लौटकर वापस नहीं आया।'

'पहले से ही 4 बेटियां हैं, अब इसे कैसे पालें'

'पहले से ही 4 बेटियां हैं, अब इसे कैसे पालें'

करुआ कुशवाहा और उसकी पत्नी रामवती ने शेखर को बहुत खोजा, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। करुआ का कहना है कि हमारे पास पहले से ही 4 बेटियां हैं और बेटियों को पालने में हम असमर्थ हैं। हम मेहनत-मजदूरी करते हैं और जब ये हुआ तो काम के लिए बाहर जा रहे थे।''

2 दिन पहले अचानक चालू हो गया फोन नंबर

2 दिन पहले अचानक चालू हो गया फोन नंबर

करुआ ने यह भी बताया कि हमें एक नंबर मिला था, हमने उस पर कॉल करके कई बार बात करनी चाही, मगर हर बार फोन स्विच ऑफ आता है। जब 2 दिन पूर्व उसी नंबर पर फोन किया तो उधर से जवाब मिला कि वह मैनपुरी का रहने वाला है। इसी उद्देश्य है हम मैनपुरी पहुंच गए।'

पुलिस थाने में करुआ और उनकी पत्नी

पुलिस थाने में करुआ और उनकी पत्नी

पुलिस ने करुआ की बात सुनी और मदद का आश्वासन दिया।

अपनी बेटियों को ब्यूटी पार्लर-डांस क्लास के बजाए सेल्फ-डिफेंस की क्लास में भेजो: गुजरात में मोटिवेशनल स्पीकर बोलींअपनी बेटियों को ब्यूटी पार्लर-डांस क्लास के बजाए सेल्फ-डिफेंस की क्लास में भेजो: गुजरात में मोटिवेशनल स्पीकर बोलीं

Comments
English summary
Agra: a couple searching the biological-Parents for this 1 year-old daughter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X