उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'ब्लू व्हेल' नहीं अब टीचर से छेड़खानी बताई गई मौत की वजह!

OneIndia से बात करते हुए इस स्कूल के छात्रों ने कहा की स्कूल में 140 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं अगर प्रशांत ने महिला टीचर को फिजिकली हरेस किया तो उसकी एक्टिविटी किसी ना किसी कैमरे की जद में जरूर आ जाती।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। शहर के हाई प्रोफाइल स्कूल सनबीम वरुणा में 24 अगस्त को 12वीं के छात्र प्रशांत पांडेय की मौत की मिस्ट्री गहराती जा रही है। इन मामले में मृतक के पिता बृजेश पांडेय में स्कूल प्रबंधन और संबंधित केजी की महिला टीचर पर शिवपुर थाने में अपने बेटे की हत्या किए जाने की एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं स्कूल के चेयरमैन दीपक मधोक ने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि प्रशांत महिला टीचर गलत इरादे से टच करता था। पहले तो टीचर इसे इग्नोर कर देती थी पर जब कई बार ऐसा हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से करने की बात कही। जिसके बाद प्रशांत ने शर्म के मारे ये कदम उठाया। बता दें कि इससे पहले स्कूल ने प्रशांत की मौत का कारण ब्लू व्हेल गेम की जद में आने से बताई थी। वहीं इस मामले में स्कूल के छात्र कैंडिल मार्च निकाल 'वी वांट जस्टिस' की मांग कर रहे हैं तो पुलिस सीसीटीवी फुटेज जब्त कर प्रशांत और महिला टीचर की एक्टिविटी तलाश रही है।

 After Blue Whale Death suspect by Teacher Complaint
 After Blue Whale Death suspect by Teacher Complaint

प्रशांत के साथी मांग रहे हैं इंसाफ

दरअसल इस मामले में सनबीम वरुणा के अन्य स्टूडेंटों ने स्कूल और केजी की महिला टीचर श्रुति (काल्पनिक नाम) पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए मृतक छात्र के लिए हाथों में प्रशांत की फोटो लेकर कैंडिल मार्च निकलकर 'वी वांट जस्टिस ' की मांग की हैं। OneIndia से बात करते हुए इस स्कूल के छात्रों ने कहा की स्कूल में 140 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं अगर प्रशांत ने महिला टीचर को फिजिकली हरेस किया तो उसकी एक्टिविटी किसी ना किसी कैमरे की जद में जरूर आ जाती। हमसे बात करते हुए इस स्कूल की लड़कियों ने कहा कि प्रशांत क्लास में हमसे बात करने में शर्माता था तो हम मान ही नहीं सकते की वो किसी को छेड़ भी सकता है। अपने को बचाने के लिए स्कूल प्रबंधन प्रशांत पर झूठा आरोप लगा रहा है। वहीं प्रशांत के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ उनके गार्जियन भी स्कूल गेट पर प्रदर्शन करते दिखे।

 After Blue Whale Death suspect by Teacher Complaint

स्कूल ने जारी किया लेटर

वही इस मामले पर स्कूल के चेयर मैन दीपक मधोक ने सोशल मिडिया पर सभी जानकारी के साथ स्कूल की सफाई देते हुए लेटर जारी किया हैं। 24 को प्रशांत की मौत के बाद 25 को लेटर जारी करते हुए दीपक मधोक ने कहा हैं कि प्र्शन ने स्कूल के केजी की फीमेल टीचर श्रुति को फिजिकली हरेसमेंट करने की कोशिश की थी। इस मैंने में टीचर ने पहले तो इग्नोर किया लेकिन प्रशांत उसे भने से बार-बार छूता था जिसके बात की जानकारी स्कूल के प्रिंसपल को दी उन्होंने स्टूडेंट की पहचान करने को कहा श्रुति स्टूडेंट की पहचान कर ढूंढ रही थी की प्रशांत मिल गया जब उसने आईकार्ड माँगा दो वो आने की कर भाग निकला और हॉस्टल की छत पर जाकर वह से कूद गया। यही नहीं दीपक मधोक ने कहा की हमे हमे खुद प्रशांत को खोने का गम हैं और हम जाँच के लिए पुलिस को पूरा कॉपरेट कर हूँ सभी डीवीआर हमने पुलिस को सौंप दिया हैं।

 After Blue Whale Death suspect by Teacher Complaint

पुलिस कर रही है तमाम बिंदुओं की जांच

इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाना पुलिस के लिए आसान काम नहीं है वाराणसी के शिवपुर थाने के इंचार्ज शिवानंद मिश्रा ने OneIndia से बात करते हुए कहा की प्रशांत मिश्रा की मौत के मामले में मृतक के पिता बृजेश पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच को आगे बढ़ते हुए हमने स्कूल में लगाए गए डीवीआर को कब्जे में ले लिया है।

Comments
English summary
After Blue Whale Death suspect by Teacher Complaint
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X