उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विवेक तिवारी हत्याकांड : अंतिम जांच के बाद आरोपी संदीप को मिल सकती है क्लीन चिट

Google Oneindia News

लखनऊ। कुछ दिनों पहले ही लखनऊ में हुए विवेक तिवारी गोलीकांड के बाद आरोपी सिपाही प्रशांत और संदीप को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। फोरेंसिक जांच के बाद अब एसआईटी जांच अंतिम पड़ाव पर है। जिसके बाद अब सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि बर्खास्त सिपाही संदीप कुमार की वारदात में संलिप्तता सीधे तौर पर नहीं आई है, जिसके चलते उसे क्लीन चिट मिल सकती है।

फायरिंग के लिए संदीप ने नहीं उकसाया था

फायरिंग के लिए संदीप ने नहीं उकसाया था

फ़िलहाल अभी तक इस बारे में उच्चाधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। साक्ष्य संकलन और सना के बयान से यह बात स्पष्ट हुई है कि संदीप बाइक पर पीछे बैठा था। प्रशांत के विवेक की कार के पास पहुंचने पर वह गाड़ी से उतरा था। संदीप ने प्रशांत को गोली मारने अथवा फायरिंग के लिए उकसाया नहीं था। यही नहीं संदीप और प्रशांत पहली बार एक साथ ड्यूटी भी कर रहे थे।

मिल सकती है क्लीन चिट

मिल सकती है क्लीन चिट

सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि संदीप को हत्या के आरोप से क्लीन चिट दे सकती है। उधर, प्रशांत, संदीप और सना के बयानों, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की राय और घटना के रीक्रिएशन से मिले साक्ष्य की पड़ताल के बाद एसआइटी मंथन कर रही है। सूत्रों का कहना है कि प्रशांत ने किन परिस्थितियों में गोली मारी, इसका आंकलन कर वरिष्ठ अधिकारियों से मंथन किया जा रहा है। अफसर हत्या और गैर इरादतन हत्या में आख्या देने को लेकर संशय में हैं।

ये है मामला

ये है मामला

एप्पल के एरिया मैनेजर की मौत पुलिस की गोली से हुई, इस बात की पुष्टि के बाद से ऐसा हड़कंप मचा, जो अभी तक काफी तूल पकड़ चूका है। विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी की मांग है कि इस मामले की जांच पुलिस से न करवाई जाए बल्कि इसे सीबीआई को सौंपा जाए, ताकि गुनहगारों को सजा मिल पाए और हमें न्याय मिले।

ये भी पढ़ें- यूपी: दबंग के बेटे से प्रेम-प्रसंग युवती को पड़ा महंगा, कई दिनों से लापता है प्रेमिका

Comments
English summary
accused sandeep may get clean chit in vivek tiwari murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X