उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: आप पार्टी के नेताओं ने किया तिरंगे का अपमान, पहले भी नेता कर चुके हैं ऐसी हिमाकत

Google Oneindia News

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आप पार्टी के नेताओं द्वारा तिरंगे के आपमान का मामला सामने आया है। आप पार्टी के नेताओं ने मुरादाबाद में एक धरने का आयोजन किया था। इस पूरे धरने के दौरान आप नेताओं ने तिरंगे को उल्टा लटकाए रखा। पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंगलवार को मुरादाबाद जिलाधिकारी आवास के बाहर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पोस्टर के साथ तिरंगे को उल्टा टांगे रखा। इस पूरे घटना के बारे में जब आप कार्यकर्ताओं से पूछा गया तब उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और कैमरे को देख आप पार्टी के कार्यकर्ता बोरिया बिस्तर समेट कर चलते बनें।

ये भी पढ़ें- यूपी: बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने बैक से लौट रही महिला को लूटा, प्रशासन बना लापरवाह

इन लोगों पर तिरंगे के अपमान का लग चुका है आरोप:

उमा भारती लगे आरोप

उमा भारती लगे आरोप

उमा भारती भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखती हैं। उमा भारती फिलहाल बीजेपी की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सफाई मंत्री हैं। साल 2004 में उमा भारती पर कांग्रेस नेता एवं वकील दीपचंद यादव ने हुबली से जलियावाला बाग की 'तिरंगा यात्रा' के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए उनपर केस दर्ज कराया था।

नरेंद्र मोदी भी नहीं हैं अछूते

नरेंद्र मोदी भी नहीं हैं अछूते

विश्व योग दिवस के दिन जब पीएम मोदी इंडिया गेट पर भारी भीड़ के बीच योग कर रहे थे। उस वक्त नरेंद्र मोदी ने एक तीन रंगों के कपड़े का इस्तेमाल पसीना पोछने के काम में लाया था। उस तीन रंग के कपड़े पर अशोक चक्र था या नहीं ये अलग विषय है लेकिन इसे लेकर भी राजनीति तथा देशभर में काफी बवाल मचा था।

टीएमसी कार्यालय पर फहराया गया उल्टा तिरंगा

टीएमसी कार्यालय पर फहराया गया उल्टा तिरंगा

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक दफ्तर पर स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराया गया। इसकी तस्वीर पैरा मेडिकल के एक छात्र ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था। गलती की ओर ध्यान देने वाले छात्र का शुक्रिया करने की जगह उसे टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा धमकियां मिलने लगीं। टीएमसी नेताओं द्वारा छात्र को गिरफ्तार करवाकर उसे उल्टे इसी मामले में फंसाकर जेल भेजने की भी कोशिश भी की गई।

 उमर अब्दुल्ला की पार्टी के नेता ने किया तिरंगे का अपमान

उमर अब्दुल्ला की पार्टी के नेता ने किया तिरंगे का अपमान

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पार्टी से ताल्लुक रखने वाले जावेद राणा नाम के एक नेता ने तिरंगे का बहुत ही बेतुके तरीके से अपमान किया था। उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाया जाता है तो कश्मीर में एक भी तिंरगा नहीं दिखेगा।

खट्टर के रोड शो में हुआ तिरंगे का अपमान

खट्टर के रोड शो में हुआ तिरंगे का अपमान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोड शो के दौरान भी तिरंगे के अपमान का मामला सुर्खियों में था। खट्टर के इस रोड शो के लिए काफी लोग जमा हुए थे। इसी बीच जिस गाड़ी में खट्टर सवार थे उसपर एक तिरंगा लगा हुआ था जोकि उल्टा था। यह उल्टा तिरंगा तब तक खट्टर की गाड़ी पर लगा रहा जब तक मीडिया ने इन खबरों को दिखाना नहीं शुरू कर दिया।

Comments
English summary
aap party leader insult national flag i moradabad,these are the list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X