उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: मछली पकड़ते हुए मिला जिंदा 'शिवलिंग', आपने इसे नहीं देखा होगा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में नदी से मछुआरों के जाल में फंसकर एक ऐसा चीज सामने आई जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई। जाल में फंसे दुर्लभ प्रजाति के कछुए की कीमत लगने लगी तो एक शख्स ने उस कछुए को एक हजार रुपये में खरीद लिया और शिव जी के मंदिर में रख दिया। अब लोग उस दुर्लभ प्रजाति के कछुए को देखने आने लगे हैं। खास बात है कि कछुए के उपरी हिस्से की बनावट बिल्कुल शिवलिंग जैसी है। फिलहाल वन विभाग की टीम भी कछुए को देखने के लिए निकल चुकी है।

जाल में फंसा जीव तो देख उड़ गए होश

जाल में फंसा जीव तो देख उड़ गए होश

दरअसल खन्नौत नदी मे कुछ मछुआरे मछली पकड़ रहे थे। तभी मछुआरों के जाल में कोई चीज फंसी तो मछुआरों को लगा कि मछली फंस गई। लेकिन मछुआरों ने जाल नदी से बाहर निकाला तो उनके होश उड़ गए। जाल मे एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ फंसा हुआ था।

देखने के लिए जुट गई भीड़

देखने के लिए जुट गई भीड़

मछुआरों ने बिना किसी नुकसान के कछुए को बाहर निकाला। आखिर बात ये है कि कछुए के उपरी हिस्से की बनावट बिल्कुल शिवलिंग जैसी है। यही वजह है कि इस कछुए को देखने के लिये लोग उत्साहित है। इस दुलर्भ प्रजाति के कछुए की खबर जब आसपास के क्षेत्र मे फैली तो मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

1000 रुपए में खरीदा कछुआ, मंदिर में रखा

1000 रुपए में खरीदा कछुआ, मंदिर में रखा

वहीं मोक्ष धाम के आश्रम में रहने वाले राम दीन भी कछुए को देखने नदी के पास गए तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने कछुए को लेने की इच्छा जताई। लेकिन मछुआरों ने कछुआ देने से मना कर दिया और उसकी कीमत लगा दी। लेकिन रामदीन ने उस कीमत को देने से भी पीछे नहीं रहे और एक हजार रुपए कछुए की कीमत देकर खरीद लिया और शिव जी के मंदिर मे लाकर रख दिया।

दुर्लभ प्रजाति का कछुआ

दुर्लभ प्रजाति का कछुआ

रामदीन ने बताया कि उन्हें पता चला कि नदी के पास शिकारियों को कोई बड़ा जानवर हाथ लगा है इसलिए वह देखने गए थे। शिकारियों को एक कछुआ मिला था। जिसकी आकृति बिल्कुल शिव जी जैसी थी इसलिए उन्होंने शिकारियों को पैसा देकर कछुआ ले लिया और शिव जी के मंदिर में लाकर छोड़ दिया। वही डीएफओ मनोज खरे ने बताया कि उन्हें अभी जानकारी नहीं है। लेकिन ऐसी दुर्लभ प्रजाति का कछुआ मिला है तो वह अभी रेंजर को भेजते हैं।

<strong>Read Also: उन्नाव में दबंगों ने रोकी 'बाबा भीमराव आंबेडकर कथा', तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव</strong>Read Also: उन्नाव में दबंगों ने रोकी 'बाबा भीमराव आंबेडकर कथा', तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव

English summary
A Shivling sized tortoise found in Shahjahanpur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X