उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुज़फ्फरनगर का नीशू बना 'रोनाल्डो', फुटबॉल में करेगा देश का प्रतिनिधित्व

By Rupali
Google Oneindia News

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्र निवासी फुटबाल खिलाड़ी नीशू को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। जिसके चलते क्षेत्र में खुशी का माहौल है। नीशू ने देश की टीम में शामिल होकर जनपद व प्रदेश का नाम रौशन किया है। निर्धनता और असुविधाओं के बीच फुटबॉल में अपने कैरियर को बनाने वाले खिलाड़ी द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पहचान बनने से जहां क्षेत्रवासियों को गर्व है, वहीं भारी असुविधाओं के बीच रह कर जीवन व्यतीत कर रहा उसका परिवार भी बेहद खुश नजर आ रहा है।

a poor boy nishu kumar from Muzaffarnagar selected in national football team

जानकारी के अनुसार, थाना भोपा क्षेत्र में स्थित जनता इण्टर कॉलेज के आवास में रह रहे 21 वर्षीय नीशू कुमार का परिवार लगभग 50 वर्ष पूर्व नेपाल से भोपा आकर बस गया था। नीशू के पिताजी मंगल बहादुर जनता इण्टर कॉलेज में चपरासी थे। पांच वर्ष की आयु में फुटबॉल खेलने के जुनून ने नीशू को पिछले वर्ष मंजिल तक पहुंचाया।

a poor boy nishu kumar from Muzaffarnagar selected in national football team

2009 में चण्डीगढ़ फुटबॉल एकेडमी से फुटबॉल कैरियर की शुरूआत करने वाले नीशू कुमार ने 2010 में चण्डीगढ़ एकेडमी की ओर से पहला विदेशी दौरा किया। नीशू ने एकेडमी टीम के कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व किया था। नीशू भारत की अण्डर 15 व अण्डर 16 टीम का सदस्य रहकर विश्व के अनेक देशों में फुटबॉल खेल चुके है। जिनमें इण्डोनेशिया, मलेशिया, थाईलैण्ड, जापान, यूरोप, आदि देश शामिल है। पिछले वर्ष 2017 में नीशू का चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है। किन्तु क्रिकेट के प्रभाव के चलते क्षेत्रवासी भी नहीं जानते कि उनके गांव का बेटा राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का हिस्सा है।

a poor boy nishu kumar from Muzaffarnagar selected in national football team

फुटबॉल खिलाड़ी नीशू ने बताया कि राष्ट्रीय टीम के कोच स्टीफन कोन्स्टेनटाईन से वह काफी कुछ सीख रहे हैं। इसके अलावा अपने बैंगलोर क्लब के कोच कॉर्ल्स जो स्पेन के हैं उनसे भी उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। नीशू के गुरू कुलदीप उर्फ बंशी ने बताया कि गांव के दर्जनों बच्चों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बंशी को आशा है कि नीशू की भांति क्षेत्र के अन्य बच्चे भी फुटबॉल में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे तथा फुटबॉल में भी देश का प्रतिनिधित्व करेगें।

a poor boy nishu kumar from Muzaffarnagar selected in national football team

नीशू भले ही राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हों किन्तु निर्धनता उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। एक साधारण चपरासी का परिवार टीन शेड और जर्जर मकान में रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। नीशू के पिता का हाल ही में स्वर्गवास हुआ है। नीशू की माता सीता देवी व शादीशुदा बहन मनीषा ही परिवार में हैं।

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में दबगों ने मारी तीन लोगों को गोली, हालत गंभीर

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: तीन साल की बच्ची के साथ टॉफी दिलाने के बहाने किया दुष्कर्म

Comments
English summary
a poor boy nishu kumar from Muzaffarnagar selected in national football team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X