उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: अस्पताल प्रशासन की गलती से गई एक बच्चे की जान, डिलीवरी के लिए डॉक्टरों ने मांगे पैसे

Google Oneindia News

रायबरेली। यूपी के रायबरेली में एक बार फिर धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर व स्टॉफ नर्स पर रिश्वत न देने पर डिलीवरी में लापरवाही के चलते बच्चे की मौत का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि मृतक बच्चे के परिजन लगा रहे हैं और इसकी शिकायत सीएम से करने की बात कर रहे हैं।

यूपी: अस्पताल प्रशासन की गलती से गई एक बच्चे की जान, डिलीवरी के लिए डॉक्टरों ने मांगे पैसे

दरअसल रायबरेली जिले के ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नंदोरा गांव की रहने वाली प्रसूता उर्मिला देवी को प्रसव पीड़ा के दौरान अस्पताल लाया गया। जहां आरोप है कि सीएचसी में तैनात स्टॉफ नर्स ने डिलीवरी करवाने के नाम पर 3 हजार रुपए की मांग की और रुपए न मिलने पर 12 घण्टे तक प्रसव पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोके रखा गया। जब अचानक प्रसव पीड़िता की हालत ज्यादा नाजुक हुई तो उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि जब वे जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्हें वहां से भी लखनऊ के लिये रिफर किया गया। जहां रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर व स्टॉफ नर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आपको बता दे कि मृतका की पहले से तीन बेटियां थी व उसका पति भट्टे में मजदूरी करता था। गरीबी के कारण वह डिलीवरी के समय बकसीस नही दे सका। फिलहाल इस पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया। सामुदायिक केंद्र ऊंचाहार के अधिक्षक ने बताया की रात में मरीज आया तो था और सुबह रेफर भी किया गया। लेकिन जब अधिक्षक से कैमरे पे ही मरीजों से रुपए लेने को बात की गई तो जनाब अधिक्षक साहब चुप्पी साध गए और दबी जुबान में जांचकर कार्रवाई की बात कही।

Comments
English summary
a kid dead during pregnancy in raebareli in uttar pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X