उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चीन सीमा पर सेना का एक जवान हुआ शहीद, पहाड़ी क्षेत्र में हुई घटना

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। चीन सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहा सेना का एक जवान शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में जान गंवाने वाला जवान यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला है। जवान पिथौरागढ़ से करीब 50 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र में तैनात था। जवान का पार्थिव शरीर शाहजहांपुर स्थित उनके घर पहुंचेगा। जवान के मौत की खबर जब परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया। फिलहाल अब घर पर पार्थिव शरीर आने का इंतजार है।

पिथौरागढ़ इलाके में तैनात था जवान

पिथौरागढ़ इलाके में तैनात था जवान

दरअसल थाना खुटार के पुनौती खुर्द निवासी बलवीर का 27 साल का बेटा गुरूजीत सिंह चीन सीमा के करीब पिथौरागढ़ से करीब 50 किलोमीटर दूर पहाड़ी क्षेत्र मे तैनात था। गुरूजीत 10 सिख रेजीमेंट मे सिपाही के पद पर तैनात था। जवान गुरूजीत की शादी एक साल पहले मनप्रीत से हुई थी।

परिवार में मचा कोहराम

परिवार में मचा कोहराम

जानकारी के मुताबिक बीते गुरूवार को जवान गुरूजीत सिंह पहाड़ी क्षेत्र मे चीन बार्डर के नजदीक पेट्रोलिंग कर रहा था तभी एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। जवान की मौत की खबर जब परिजनों को दी गई तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन अब अपने लाल के पार्थिव शरीर का नम आंखों से इंतजार कर रहे हैं। सेना के जवान की मौत की खबर के बाद पिता समेत परिवार के सभी सदस्य इतने गमजदा है की वह कुछ भी बोलने व कुछ भी बताने की स्थिति मे नहीं है।

इस बारे में एसओ ने ये बताया

इस बारे में एसओ ने ये बताया

वहीं खुटार थाने के एसओ राहुल सिंह ने बताया कि उनके पास सेना के जवान की मौत की सूचना थी लेकिन अभी तक थे साफ नहीं हो पाया है कि जवान की दुर्घटना मे मौत हुई है या फिर हमले मे शहीद हुए हैं। हम काफी कोशिश कर रहे हैं कि सेना के सीओ से बात हो जाए ताकि साफ हो सके कि जवान के साथ दुर्घटना हुई है या फिर हमले में शहीद।

Comments
English summary
A jawan from Shahjahanpur martyred on border of China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X