उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अंतिम इच्छा अस्पताल में की पूरी, बेटी की मांग भरते ही पिता की निकली जान

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाराणसी। वैसे तो अस्पताल में रोने और चीखने की आवाज आती है लेकिन जो नजारा आप देख रहे हैं, यह घटना कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। दरअसल गाजीपुर की रहने वाली संजू की शादी वाराणसी के लहरतारा के रहने वाले विनोद से कुछ महीनों पहले तय हुई थी। शादी तय होने के बाद से ही लड़की के पिता की हालत इतनी खराब थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बेटी की शादी, पिता की हालत नाजुक

बेटी की शादी, पिता की हालत नाजुक

दिन पर दिन संजू के पिता फूलचंद की हालत इतनी नाजुक हो गई कि परिवार वालों को लगा कहीं यह शादी टूट ना जाए। संजू के पिता को देखने आए दूल्हे के परिजनों ने फूलचंद की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए उनकी बेटी संजू की शादी बेटे विनोद से अस्पताल में ही कराई और कुछ ही पल के बाद फूलचंद की जीवन लीला समाप्त हो गई।

पुलिस और अस्पताल स्टाफ बने गवाह

पुलिस और अस्पताल स्टाफ बने गवाह

ये सब बनारस के श्री शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल कबीरचौरा चौकी इंचार्ज समसुद्दीन और इमरजेंसी में उस वक़्त के इंचार्ज डॉक्टर बी एन मिश्रा की मौजूदगी में हुआ। अस्पताल के कर्मचारी ने बताया कि गाजीपुर के बहरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले फूलचंद सोनकर को गंभीर हालत में मंडलीय अस्पताल में लाया गया था। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी संजू सोनकर भी थी। घरवाले इस बात से परेशान थे कि संजू की शादी लहरतारा के विनोद के साथ तय हो चुकी थी। परिवार वालों को यह डर सता रहा था कि कहीं बीमार फूलचंद की आंखें बंद ना हो जाए और बेटी की शादी बिना देखे ही उनको दुनिया से विदा होना पड़े।

मांग भरते ही निकली पिता की जान

मांग भरते ही निकली पिता की जान

दरअसल हॉस्पिटल और पुलिस के कहने पर परिवार के लोगों ने मंडलीय अस्पताल में दोनों की शादी का प्लान तैयार किया और विनोद को अस्पताल बुलाया गया जहां बीमार पिता के सामने विनोद ने संजू की मांग में सिंदूर भर कर पिता की अंतिम इच्छा पूरी की। दोनों हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए। हलांकि कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने पर दुल्हन बनी संजू के पिता फूलचंद ने दम तोड़ दिया और गमगीन माहौल के बीच परिवार वाले फूलचंद की डेड बॉडी लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हो गए। लेकिन इस तरह की अनोखी शादी में पुलिस और डॉक्टर की एक नई छवि को लोगों के सामने रखा है जिनके प्रयास से फूलचंद की अपनी लाडली की शादी अपनी आंखों के आगे देखने की अंतिम इच्छा पूरी हो गई।

<strong>ये भी पढ़ें: आगरा में मौत का वीडियो आया सामने, पुलिस ने मर्डर में समझौता कराया</strong>ये भी पढ़ें: आगरा में मौत का वीडियो आया सामने, पुलिस ने मर्डर में समझौता कराया

English summary
A father last wish fulfilled in hospital in Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X