उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुल्तानपुर: मीटिंग में डीएम से उलझा फर्जी अफसर पकड़ाया, जमा रहा था धौंस

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

सुलतानपुर, यूपी. एंटी करप्शन का ऑफिसर बनकर विभिन्न आफिसों में धौंस जमाने वाले फर्जी अफसर की जालसाजी की पोल उस वक्त खुल गई जब वो चौपाल में नोडल अधिकारी और डीएम से उलझ गया। पकड़ा गया युवक स्वयं को सेना का जवान बता रहा। पुलिस अब आरोपी को हिरासत में लेकर इन सभी पहलूओं पर इंवेस्टीगेशन कर रही है।

A fake officer arrested in Sultanpur

चौपाल में अधिकारियों से कर बैठा अभद्रता
गौरतलब रहे कि यहां ज़िले की लम्भुआ तहसील में प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार की चौपाल लगी थी, डीएम विवेक भी बगल की कुर्सी पर थे। इस बीच चांदा थाने के मनापुर गांव निवासी राहुल तिवारी ने माइक हाथ में लिया और क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर बोलने लगा। अधिकारियों ने उसे आश्वस्त किया की फॉल्ट दिखवा कर निजात दिलाई जाएगी, आरोप है कि इस पर भी वो माना नही और इन अधिकारियों से अभद्रता कर बैठा। इस पर डीएम ने पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया तो एसएचओ लम्भुआ ने आरोपी को हिरासत में लिया। सूत्रों के मुताबिक़ हिरासत में लिए गए युवक का बीजेपी के कई विधायकों से खासा सम्बंध है।

A fake officer arrested in Sultanpur

प्रोगाम से पहले अधिकारियों की कुर्सी पर बैठा था आरोपी
एसएचओ लम्भुआ धर्मराज उपाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक प्रोगाम से पहले अधिकारियों की कुर्सी पर बैठा था, उसे हटने के लिए कहा गया तो वो माना नही। वो खुद को एंटीकरप्शन जैसी संस्था से जुड़े होने का दावा कर रहा था, और इसी नाम से उसने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बना रखा है। उन्होंने बताया कि कई विभागो में उसके द्वारा डरा-धमका के अवैध कारगुज़ारी के कृत्य की बात भी सामने आई है, जिसकी पड़ताल जारी है। आरोपी ने स्वयं को सेना का जवान बता रहा जिसके लिए सेना के अधिकारियों से बात कर जांच की जा रही है।फिलहाल आरोपी के खिलाफ 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Comments
English summary
A fake officer arrested in Sultanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X