उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बच्चे को थी खांसी, डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, मौत से पहले हुआ फरार

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शामली। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों के चलते लोग झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं। ताजा मामला कांधला थाना क्षेत्र का है जहां एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे को मामूली खांसी आने पर एक झोलाछाप ने मौत का इंजेक्शन लगाकर उसकी बलि चढ़ा दी। मृतक मासूम बच्चे के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जबकि डॉक्टर मौके से फरार हो गया है।

A doctor injected medicine and ill boy died in Shamli

दरअसल मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढीश्याम का है जहां गांव निवासी कृष्णपाल के 6 वर्षीय बेटे को मामूली खांसी थी। उसे दिखाने के लिए वह कस्बा गंगेरू में एक डाक्टर के यहा दवाई लेने गये। डाक्टर ने मासूम को देखकर उसे इन्जेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद मासूम के मुंह से झाग व उल्टियां होने लगी। जिसके बाद झोलाछाप घबरा गया। और अपना क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद ही मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृतक मासूम बच्चे के परिजनों ने कांधला थाना पहुंच कर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जबकि डॉक्टर मौके से फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर इस पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

A doctor injected medicine and ill boy died in Shamli

मृतक मासूम बच्चे का पिता कृष्णपाल ने बताया कि बच्चे को मामूली सी खांसी थी जिसे लेकर हम गंगेरू डाक्टर के पास गये, हमने दवाई देने के लिए कहा लेकिन डाक्टर ने इंजेक्शन लगाने को कहा और गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे हमारे बच्चे की मौत हो गई है।

A doctor injected medicine and ill boy died in Shamli

मृतक बच्चे के दादा वकील सिंह ने बताया कि मामूली सी खांसी था, डॉक्टर को दवाई देने के लिए कहा। डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा कर मेरे बच्चे की हत्या कर दी। इंजेक्शन के दो मिनट बाद ही बच्चे की मौत हो गई है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। एस.पी.शामली देव रंजन वर्मा ने बताया कि मामले में अभीयोग पंजीकृत किया जा रहा है। सी.एम.ओ.की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

<strong>इसे भी पढ़ें: नवरात्र में दीपक जलाया तो पानी में लग गई आग! देखिए वीडियो में पूरा मामला</strong>इसे भी पढ़ें: नवरात्र में दीपक जलाया तो पानी में लग गई आग! देखिए वीडियो में पूरा मामला

Comments
English summary
A doctor injected medicine and ill boy died in Shamli.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X