उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के रामपुर के एक क्लर्क का नाम भी शामिल है पैराडाइज पेपर की लिस्ट में

Google Oneindia News

रामपुर। जिस तरह से हाल ही में पैराडाइज पेपर के खुलासे के बाद देश के तमाम बड़े नाम चर्चा में आए हैं उसके बाद से लगातार इसपर चर्चा हो रही है। लेकिन इस पेपर में उत्तर प्रदेश के एक मामूली से घर में रहने वाले क्लर्क का नाम भी आया है जिसको लेकर खास चर्चा है। यूपी के रामपुर में रहने वाले जावेद अली खान का भी नाम पैराडाइज पेपर में आया है, जोकि दुबई की एक कंपनी में बतौर क्लर्क काम करते हैं। जावेद का नाम उन 714 लोगों की सूचि में आया है जोकि भारत के हैं। जावेद अली खान का रामपुर मे दो मंजिला एक छोटा सा मकान है।

paradise papers

पैराडाइज पेपर्स की लिस्ट के अनुसार जावेद अली खान सियाम कैपिटल एंड इन्वेसटमेंट लिमिटेड नाम की कंपनी के डायरेक्टर थे और वह इसमे शेयर होल्डर भी थे, उन्हें यह जिम्मेदारी 10 नवंबर 2003 को दी गई थी। इस कंपनी का रजिस्टर्ड पता टोरटोला ब्रिटिश वर्जिन आईसलैंड है, जहाां 18 कंपनियो ने निवेश किया था, जिसमें मुचुरी कैथरीन नैंबुरा, जेटलैंड कॉर्पोरेट जैसी कंपनियां शामिल हैं, ये कंपनियां कैरेबियन आइसलैंड की कंपनी हैं।

हालांकि जावेद अली का नाम पैराडाइज पेपर में नहीं है जिस वक्त इस कंपनी से पैसों का लेन देन बड़े स्तर पर किया गया। जावेद अली ने कंपनी से 22 अगस्त 2006 को ही इस्तीफा दे दिया था। इस बाबत खान का कहना है कि बीवीआई कंपनी का विदेश में खाता कंपनी के मालिकर के कहने पर खोला गया था। मैं काफी लंबे समय से दुबाई के वॉल स्ट्रीट एक्सचेंज में काम कर रहा हूं, मैं यहां बतौर क्लर्क 2000 से काम कर रहा हूं। कंपनी की शुरुआत मुंबई के एक व्यापारी आरिफ पटेल ने की थी। मैंने कागजों पर हस्ताक्षर उनके कहने पर ही किए थे। मुझसे कहा गया था कि कंपनी हमे लोन देगी, मैंने इस अकाउंट को कभी नहीं खोला, मैं कानून को माने वाला व्यक्ति हूं, मैंने आयकर विभाग से कुछ भी नहीं छिपाया है। भारत में मेरे पास कोई संपत्ति नहीं है, मैं यहां 6500 दिरहम हर महीने कमाता हूं और 25 साल पहले यहां आ गया था। वहीं रामपुर स्थित जावेद खान के घर पर उनकी मां, बहन, भतीजा और चचेरे भाई-बहन रहते हैं। उनका कहना है कि जावेद पिछले महीने घर में एक शादी के वक्त यहां आए थे।

इसे भी पढ़ें- दांतों से पाइप काटकर गटागट बाइकों का पेट्रोल पी जाता है ये बंदर, लोग देखकर हैरान

English summary
A clerk from Uttar Pradesh Rampur named in Paradise Paper list. He work in a company in Dubai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X