उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुजफ्फरनगर: गोकशी की बात कह पुलिस ने की घर में पक रही सब्जी चेक, फायरिंग में 5 घायल

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार (2 मई) को देर शाम उत्तेजित लोगों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर बवाल खड़ा कर दिया जब गौकशी की सुचना पर पुलिस गांव में छापामारी करने गयी थी।

तभी किसी बात को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस पर धावा बोल दिया अपने वाहन छोड़ जान बचाकर भागे पुलिसकर्मियो के वाहनों को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के अनुसार 8 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 5 पुलिस वाले हैं।

हुआ पथराव

हुआ पथराव

इतना ही नहीं पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर पथराव हुआ। ग्रामीणों का आरोप है की झूठी सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता की और मार पिटाई करते घरो में तोड़फोड़ भी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की इस कार्रवाई में कई बच्चे और युवा घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ कैम्प किये हुए है।

लोगों ने जताया एतराज

लोगों ने जताया एतराज

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को शेरपुर के इस्लाम और हसरत के यहां पहुंची और घर में गो कशी किए जाने की बात कही। इस पर इस्लाम ने एतराज जताते हुए घर में बन रही आलू और गोभी की सब्जी पुलिस के सामने कर दी और इफ्तार के वक्त घर में आने पर एतराज जताया।

चुपचाप बताओ कहां है गोश्त

चुपचाप बताओ कहां है गोश्त

पड़ोस के कुछ और लोग भी और पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल उठाए जिस पर पुलिस ने घर में बन रही आलू गोभी की सब्जी आंगने में फेंकते हुए कहा कि चुप चाप बताओ कि गोश्त कहां हैं ? गोश्त ना देख पुलिस ने चूल्हे पर रखी सब्जी को खोलकर देखना शुरू कर दिया जिससे मामला बढ़ गया। इस पर ग्रामीण भड़क गए और पुलिस को दौड़ा लिया।

जला दी बाइक

जला दी बाइक

इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर ने अनंतदेव तिवारी ने कहाकि UP 100 को सूचना मिली थी दो घरो में गोकशी हो रही है। डायल 100 और लोकल पुलिस ने यहाँ सर्च किया जिस पर लोगो ने विरोध किया और पुलिस की दो बाइक जला दी है। इस मामले में अभियोग पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। तिवारी के अनुसार पुलिस जब जा रही थी तो गांव वालो ने पुलिस पर पथराव किया और आगजनी की।

मुझे मारी लात

मुझे मारी लात

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने फायरिंग की और उसमें 5 लोग घायल हो गए जिसमें 11-12 साल का एक बच्चा भी शामिल है। वहीं ग्रामीण सहजाद ने कहा कि मैं बीमार हूं। घर में पड़ा हुआ था, पुलिस ने आते ही मुझे लात मारी थप्पड़ मारे। मैंने रोजा रखा था और मैंने कुछ नहीं खाया था। पुलिस वाले पूछ रहे थे की गोश्त कहा है , मैंने कहा की मुझे नहीं पता में तो बीमार हूं घर की चूल्हे को भी तोड़ कर गए।

गोश्त पकाते हो!

गोश्त पकाते हो!

गांव की ही सायका ने कहा कि पुलिस ने घर में आते ही बर्तन में लात मारा और कहा गोश्त पकाते हो। हमने कहा की के आप घर की तलाशी ले लो अगर आपको कहीं गोश्त मिल जाए तो गोश्त के साथ हमें भी ले ले कर चलना , लेकिन एक नहीं सुनी हमने कहा रोजे के लिए जो पानी तो वो भी फेक दिया , लात मार के चूल्हा भी तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड के आर्ट स्ट्रीम में टॉपर गणेश कुमार का रिजल्ट कैंसिल, मामला दर्जये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड के आर्ट स्ट्रीम में टॉपर गणेश कुमार का रिजल्ट कैंसिल, मामला दर्ज

Comments
English summary
5 cops among 8 injured in stone-pelting over cow-slaughter rumours in Muzaffarnagar,Uttar Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X