उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फाटक बंद होने से अंदर फंसी स्कूल की गाड़ी, टक्कर लगने से 4 बच्चे घायल

Google Oneindia News

वाराणसी। वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के खान पट्टी रेलवे क्रॉसिंग पर एक बोलेरो के दून एक्सप्रेस से टकरा जाने की घटना ने सभी को दहला दिया है। वह तो भाग्य था कि समय रहते बोलेरो के ड्राइवर कृपाशंकर यादव की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि जिस बोलेरो को ट्रेन ने टक्कर मारी है। उस बोलेरो में रेलवे फाटक से ही कुछ दूर पर मौजूद सर सैयद पब्लिक स्कूल के 10 बच्चे सवार थे, जिनमें से 4 घायल हैं।

4 students injured due to accident in varanasi

दून एक्सप्रेस 13009 वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही थी। ट्रेन बाबतपुर क्रॉस करके बीरापट्टी होते हुए खानपट्टी के लिए पहुंची थी। इसी दौरान खान पट्टी पर रेलवे गेट नंबर 13 सी फाटक बंद नहीं हुआ, जिसकी वजह से एक बोलेरो अंदर एंट्री कर गई। तभी वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही दून एक्सप्रेस आ गई। सामने से ट्रेन को आता देख बोलेरो ड्राइवर जब तक गाड़ी पीछे करता, तब तक रेलवे फाटक दोनों तरफ से बंद हो चुका था। हड़बड़ी में गाड़ी में सवार बच्चों को गाड़ी से उतारा जाने लगा तभी ट्रेन बोलेरो के अगले हिस्से से टकराते हुए निकल गई। घटना में बोलेरो सवार दो बच्चों को मामूली चोट आई है।

पुलिस किसी के भी घायल न होने की बात कर रही है। फिलहाल इस प्रकरण में रेलवे प्रशासन की तरफ से जांच की जा रही है। हादसे के दौरान अब तक की जांच में यह पता चला है कि बीरापट्टी रेलवे स्टेशन से दून एक्सप्रेस के खानपट्टी की ओर रवाना होने के बाद भी खानपट्टी रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद गेटमैन बिंदेश्वरी में समय से फाटक बंद नहीं किया, जिसकी वजह से स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बोलेरो रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई और उसके बाद दोनों तरफ से रेलवे फाटक बंद हो गया।

फिलहाल रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद प्रथम दृष्टया रेलवे गेटमैन बिंदेश्वरी के दोषी पाए जाने के बाद उसे निलंबित कर दिया है। हादसे में दो लड़की ऐश क्लास 6 और अंश क्लास 2 और दो लड़कों में अवनीश क्लास 2 और अंकित एलकेजी के छात्र घायल हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में कुछ बच्चों को हल्की बहुत चोट आई है, जिनका इलाज उसके घर पर ही चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया रेलवे के गेटमैन को दोषी पाया गया है और उसे निलंबित कर दिया गया है। जांच के लिए कमेटी बना दी गई है जो जल्द जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

<strong>ये भी पढे़ं- हापुड़ में दिव्यांग युवती ने दरोगा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप</strong>ये भी पढे़ं- हापुड़ में दिव्यांग युवती ने दरोगा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Comments
English summary
4 students injured due to accident in varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X