उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लगी 2 किमी लंबी लाइन, लेकिन आप घर बैठे कर सकते हैं दर्शन

Google Oneindia News

वाराणसी। सावन के पहले सोमवार के मौके पर काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। भोर से ही दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। उम्मीद है कि लगभग दो लाख लोग सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर लेंगे। भक्तों का यह तांता रात तक यूं लगा रहेगा।

A 2 km long line in front of Baba Viswanaths temple but you can seen it even sitting at home

काशी सहित आज पूरे भारत में सावन का पहला सोमवार मनाया जा रहा है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए रविवार देर रात से ही कई किलोमीटर लंबी भक्तों और कावड़ियों की कतार लगी हुई है। बाबा का दर्शन करने से पहले कावड़िये गंगा स्नान करने के लिए घाटों पर जुटे हुए हैं। काशी का पूरा माहौल शिवमय हो गया है। आलम ये है की काशी नगरी पूरी तरह से कावड़ियों के केसरिया रंग और भोले की भक्ति में रंगी हुई है।

मन्दिर से लेकर घाट तक उमड़ा कावणियों का सैलाब

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में आज सावन के पहले सोमवार को भक्तो और कावड़ियों की भारी भीड़ जुटी हुई है। आज के दिन ऐसी मान्यता मानी गई है की आज यदि बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर उनका जलाभिषेक किया जाता है तो भक्तों के सारे पाप नष्ट होते हैं। वही बाबा भोलेनाथ सारी मनोकामना पूरी करते है। इसी आस में लोग बाबा की एक झलक पाने के लिए शिवभक्त 10 से 12 घंटो से कतार में खड़े हो कर दर्शन करने के लिए अपनी पारी का इंतजार कर रहे है।

शाम 4 बजे तक 2 लाख लोगों के दर्शन का अनुमान

इस बार के सावन मास में भक्तों को सुलभ दर्शन करने के लिए वाराणसी सहित आस पास के जिलों के फोर्स के साथ ही आरपीएफ और कई एजेंसियां लगी हुई हैं। एक तरफ जहां कतार बद्ध लोगों के लिए रेड कार्पेट से लेकर सभी व्यवस्थाएं की गई है तो दूसरी ओर झमाझम बारिश में दुर्व्यवहार फैलाने वालों को सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने बल प्रयोग कर खदेड़ा। यही नहीं कुछ लोगों ने जहां वीआईपी दर्शन के भी आरोप लगाए तो वाराणसी के एसपी सिटी दिनेश सिंह की माने तो इस सोमवार को भोर के 5 बजे तक जहां 20 हजार लोग दर्शन कर चुके है वही शाम 4 बजे तक 2 लाख लोग दर्शन कर लेंगे।

<strong>ये भी पढ़ें- सावन विशेष: 40 दिन रोज करें पांडेश्वर नाथ शिवलिंग के दर्शन, पूरी होगी मनोकामना </strong>ये भी पढ़ें- सावन विशेष: 40 दिन रोज करें पांडेश्वर नाथ शिवलिंग के दर्शन, पूरी होगी मनोकामना

Comments
English summary
A 2 km long line in front of Baba Viswanath's temple but you can seen it even sitting at home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X