उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शराब पीकर हंगामा करने वाले 15 ट्रेनी जजों को हाईकोर्ट ने किया बहाल

By Nuruddin
Google Oneindia News

इलाहाबाद। ट्रेनिंग के अंतिम दिन शराब पीकर एक क्लब में हंगामा करने पर सेवा से हटाये गए 15 ट्रेनी सिविल जजों को हाईकोर्ट ने बहाल कर दिया है। उच्च न्यायालय ने सेवा से हटाये गए जजों की याचिका को निस्तारित करते हुये हाईकोर्ट प्रशासन को तत्काल इन्हें सेवा में वापस लेने के आदेश दिये हैं। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सुनवायी का पूरा मौका दिये बिना सेवा से हटाना उचित नहीं था। मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में जस्टिस सत्येंद्र सिंह चौहान व जस्टिस रजनीश कुमार की डबल बेंच में सुना गया और आज आदेश की कापी इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को कार्यवाही के लिये सौंपी गई है

15 trainee judges reinstated from allahabad high court

क्या था मामला
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस-जे परीक्षा 2013 में चयनित 15 अभ्यार्थियों को विभिन्न जिलों में बतौर सिविल जज व जूनियर जज के पद पर कार्य करने के लिये जेटीआरआइ में ट्रेनिंग दी जा रही थी। 8 सितंबर 2014 को इनकी ट्रेनिंग खत्म होनी थी। लेकिन ट्रेनिंग खत्म होने की पूर्व संध्या पर यानी 7 सितंबर, 2014 को सभी ने जश्न मनाने का प्लान बनाया और सभी 15 ट्रेनी जज लखनऊ के चरन क्लब एंड रिसॉर्ट में पहुंचे। यहां शराब पीने के बाद आपस में बहस करने लगे और क्लब में हंगामा मच गया। इस घटना की रिपोर्ट जब हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को दी गई तो उन्होंने जांच करवाई और फिर कोर्ट ने प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए इन 15 ट्रेनी जजों को सेवा से बाहर कर दिया था।

हाईकोर्ट में क्या दी गई दलील
ट्रेनी जजों ने खुद को सेवा से हटाये जाने वाले आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी तो याचिका पर जस्टिस सत्येंद्र सिंह चौहान व जस्टिस रजनीश कुमार की बेंच ने सुनवाई शुरू की। ट्रेनी जजों की ओर से दलील दी गई कि उनसे उनका पक्ष जाने बगैर फैसला दिया गया था, जबकि यह मामला कोर्ट में आचरण या न्यायिक कामकाज के तरीके की आपत्ति का नहीं था। कोर्ट को बताया गया था कि ट्रेनी जजों का आपस में ही विवाद हुआ था, लेकिन वहां मौजूद अन्य किसी से दुव्र्यवहार नहीं किया गया और दूसरे दिन घटना के लिए एक दूसरे से माफी भी मांग थी। याचियों ने हाईकोर्ट से एक बार सुधरने का मौका मांगा था जिस पर अमल करते हुये हाईकोर्ट ने सेवा से हटाये गए ट्रेनी जजों जजो के पक्ष में फैसला सुनाया।

हाईकोर्ट ने क्या सुनाया फैसला
जस्टिस सत्येंद्र सिंह चौहान व जस्टिस रजनीश कुमार की डबल बेंच ने याचिका को निस्तारित कर हटाये गए ट्रेनी जजों को सेवा में वापस लेने का फैसला सुनाते हुये याचियों को हटाने संबंधी 14 सितंबर 2014, 22 सितंबर 2014 और 15 जून, 2015 को पारित तीन आदेशों को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इन्हें सुधरने का मौका देने की बजाय सीधे सेवा से हटा देना उचित नहीं था।

यह भी पढ़ें- यूपी में प्रशासन से टकरा गए सपाई, कहा टोल हटाओ नहीं तो हमें जेल में डालो

हाईकोर्ट ने अपने फैसले कोर्ट विस्तारित करते हुए कहा कि ट्रेनी जज युवा थे और ट्रेनिंग भी सफलता पूर्वक पूरी कर लिया था। बस उन्हें अनुभव नहीं था कि कोर्ट के अंदर व बाहर किस प्रकार का व्यवहार किया जाता है। ट्रेनिंग के अंतिम दिन उनसे जो हरकत हुई और आपस में ही झगड़े और माफी भी मांगी। तो ऐसे में उन्हें सुधरने का मौका देना चाहिए। फिलहाल उच्च न्यायालय ने हाईकोर्ट प्रशासन को तत्काल इन हटाए गए ट्रेनी जजों को सेवा में वापस लेने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- मंत्री ने लगाई गुहार यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को ही दी जाएं नौकरियां

Comments
English summary
15 trainee judges reinstated from allahabad high court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X