उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिनके पास राशन कार्ड नहीं उनको तत्काल यूपी सरकार देगी 1000 रु, कोरोना से अब तक 204 की मौत

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया है कि राज्य के हर पंचायत में अगर किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड नहीं है तो उसे एक हजार रुपए की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी। उसका राशन कार्ड बनवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में 257 ट्रेनों से 3 लाख 31 हजार प्रवासी लौट आए हैं। वहीं लखनऊ में 109 ट्रेनें आई हैं। 1606 ट्रेनों को करीब 22 लाख प्रवासियों को वापस उत्तर प्रदेश लाने के लिए सरकार ने लगाया है।

1000 rupees help by up govt who have no ration card

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर ताजा अपडेट देते हुए प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 4,462 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में 204 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। संक्रमण के बाद 59 प्रतिशत मरीज फिलहाल ठीक हो रहे हैं।

मेरठ में मौत का आंकड़ा हुआ 26
मेरठ में 60 साल के बुजुर्ग की मौत के बाद जनपद में मौत का आंकड़ा 26 पहुंच गया है। सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि सुभाष नगर के पूर्वा शेखलाल निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को तीन दिन पहले मेडिकल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। देर रात हालत बिगड़ने पर मरीज को वेंटिलेटर पर डाला गया। मगर, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक के शव का अंतिम संस्कार कराया जा रहा है। बताते चलें कि मृतक पेशे से ड्राइवर था।

बहराइच का व्यस्ततम क्षेत्र सील
जनपद बहराइच में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। मरीजों के वर्तमान हालात पर अगर हम नजर डालें तो कुल मिलाकर 80 मरीज हो चुके हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। शहर के व्यस्ततम इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अमन सोनी नाम का युवक दिल्ली से 2 दिन पूर्व लौटा था और वह जांच में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। लिहाजा अब ब्राह्मणीपुरा इलाके को हॉटस्पॉट बनाते हुए सील कर दिया गया है। अब संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच, स्क्रीनिंग और इलाके में सेनेटाइजेशन होने के बाद ही सील खोला जा सकेगा।

आगरा: तूफान के कहर से तीन की मौत, मृतकों को यूपी सरकार से 4-4 लाख की आर्थिक मददआगरा: तूफान के कहर से तीन की मौत, मृतकों को यूपी सरकार से 4-4 लाख की आर्थिक मदद

Migrants Gather Outside Lokmanya Tilak Terminus In Mumbai To Return To Their Homes.
Comments
English summary
1000 rupees help by up govt who have no ration card
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X