उन्नाव न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Unnao: बुआ-भतीजी की मौत की जांच करेंगी पुलिस की छह टीमें, एसपी ने कहा- शरीर पर नहीं मिले कोई चोट के निशान

Google Oneindia News

Unnao News, उन्नाव। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति चला रही है, वहीं उनके खिलाफ हो रही अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। हाथरस की घटना के बाद उन्नाव में फिर ऐसी वारदात हुई है जिससे पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं और योगी सरकार के शासन पर सवाल उठ रहे हैं। बुधवार को खेत में तीन दलित लड़कियां दुपट्टे से बंधी मिलीं जिनमें से दो ने दम तोड़ दिया। तीसरी दलित लड़की की सांस चल रही थी जिसका इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमें बना दी गई हैं। एसपी ने कहा है कि प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि इन लड़कियों को जहरीला पदार्थ खिलाया गया है, उनके शरीर के ऊपर चोट के निशान नहीं मिले हैं।

Unnao SP says six police teams have been formed to investigate the death of two girls.

Recommended Video

Unnao: संदिग्ध हालत में मिले दो Dalit लड़कियों के शव, कैसे हुई मौत आज होगा खुलासा | वनइंडिया हिंदी

ये पूरा मामला उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, संतोष वर्मा की बेटी कोमल (16), सूरज पाल वर्मा की पुत्री काजल (13) और सूरज बली की बेटी रोशनी (17) दोपहर बाद मवेशियों के लिए चारा लेने खेत में गई थीं। लेकिन देर शाम तक तीनों घर नहीं पहुंची तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद तीनों के परिजनों उनकी तलाश शुरू कर दी। सूरजपाल के खेत में पहुंचे तो तीनों किशोरियां अचेत अवस्था में पड़ी मिली थीं। एक ही दुपट्टे से तीनों के हाथ बंधे थे।

वहीं, सूचना पर असोहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कोमल और काजल की मौत हो गई। वहीं, रोशनी की गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है। देर रात लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह भी असोहा थाने पहुंच गई। जिले के उच्चाधिकारियों ने रोशनी से बातचीत की कोशिश की। मगर उसके होश में न होने से घटना के बारे में अभी तक पुलिस के हाथ कोई जानकारी नहीं लग सकी है। वहीं, पुलिस की जांच अभी किशोरियों के जहर खाने या खिलाए जाने तक ही सीमित है।

उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा स्वाट व सर्विलांस टीमें भी काम कर रही हैं। गंभीर किशोरी के बयान व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट खुलासे के लिए अहम हैं, दोनों का इंतजार किया जा रहा है। जल्द ही घटना से पर्दा उठाया जाएगा। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला जहर से मौत का प्रतीत हो रहा है।

आज डॉक्‍टरों का पैनल करेगा पोस्‍टमार्टम
मृत पाई गईं दोनों किशोरियां (बुआ-भतीजी) के शवों का आज पोस्‍टमॉर्टम होगा। डॉक्‍टरों का पैनल यह पोस्‍टमॉर्टम करेगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ होगी की मौत की असल वजह क्या है। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि लड़कियों की किसी से दोस्ती तो नहीं थी। वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर और पीड़िता के घर अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है।

ये भी पढ़ें:- 'अंकल मेरी मां को माफ कर दो', अब शबनम के बेटे ताज ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लगाई गुहारये भी पढ़ें:- 'अंकल मेरी मां को माफ कर दो', अब शबनम के बेटे ताज ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लगाई गुहार

Comments
English summary
Unnao SP says six police teams have been formed to investigate the death of two girls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X